Julana development plan : जुलाना क्षेत्र का वर्ष 2041 का विकास प्लान तैयार, 7 नए सेक्टर बनेंगे, 10 एकड़ में बनेगा नया बस स्टैंड

Sonia kundu
4 Min Read

जींद : जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जुलाना कस्बे का वर्ष-2041 तक का विकास प्लान (Julana development plan 2041) तैयार किया गया है। अगले 17 सालों में जुलाना का शहरी क्षेत्र 669 हैक्टेयर तक फैला जाएगा तो वहीं सात नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे। बस अड्डे का विस्तार होगा। कस्बे के साथ लगते शादीपुर गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल कर इसे हरित औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा।

जिला नगर योजनाकार विभाग (DTP) के अनुसार वर्ष 2031 तक जुलाना कस्बे की आबादी 48948 होगी तथा वर्ष 2041 तक जुलाना की आबादी बढ़कर 75992 तक होने का अनुमान है। इस आबादी को आधार मानकर कस्बे में लोगों को मिलने वाली सुविधा व सेवाओं की योजना विभाग ने बनाई गई है। फिलहाल जुलाना 146 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। 2041 में यह इस क्षेत्र बढ़कर 669 हेक्टेयर हो जाएगा।

 

Julana plan : 669 हैक्टेयर तक फैलेगा कस्बे का क्षेत्र

इसमें रिहायश के लिए 219 हेक्टेयर, व्यावसायिक कार्यों के लिए 25 हेक्टेयर, उद्योगों के लिए 46 हेक्टेयर, परिवहन व संचार के लिए 83.25 हेक्टेयर, सार्वजनिक सुविधाओं के लिए 39.80 हेक्टेयर, पार्क और खाली मैदान के लिए 81 हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। नए प्रारूप में सेक्टर एक, तीन, पांच, छह, सात, आठ व नौ को रिहायसी क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है। सेक्टर दो व चार के 46 हेक्टेयर क्षेत्र को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए तय किया गया है। सेक्टर नौ में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे के साथ लगते 9.50 हेक्टेयर क्षेत्र में पार्क बनाए जाएंगे।

Julana development plan, development plan of Julana area for the year 2041 ready, 7 new sectors will be built, new bus stand will be built in 10 acres.
Julana development plan, development plan of Julana area for the year 2041 ready, 7 new sectors will be built, new bus stand will be built in 10 acres.

सेक्टर 8 में 10 एकड़ में बनेगा बस अड्डा, पांच एकड़ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आरक्षित

विभाग की प्लानिंग के अनुसार सेक्टर आठ में नेशनल हाईवे नंबर 352 पर 10 एकड़ में बस अड्डा बनाया जाएगा। इसमें हाईवे के दोनों तरफ हरित पट्टी बनाई जाएगी। इससे सेक्टरों की तरफ जाने वाली दो सड़कें होंगी, जिनकी 30 मीटर और 45 मीटर की चौड़ाई होगी। वहीं सेक्टर एक में बस अड्डा-मालवी रोड पर 20 हेक्टेयर में जलघ बना हुआ है। 10 हेक्टेयर जमीन इसके लिए आरक्षित की गई है।

 

शादीपुर को बनाया जाएगा हरित औद्याेगिक क्षेत्र

देवरड़ रोड पर पांच एकड़ जमीन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आरक्षित की गई है। सेक्टर चार में नेशनल हाईवे के नजदीक 132 केवी बिजली उपकेंद्र के लिए सात एकड़ जमीन तय की गई है। इसके अलावा जींद-रोहतक मार्ग प र 9.50 में नगर पार्क बनेंगे तो वहीं 61 हेक्टेयर जमीन जल निकायों के लिए निर्धारित की गई है। सेक्टरों में सड़कों की चौड़ाई न्यूनतम 12 मीटर होगी।

 

….वर्जन
जुलाना के विकास का प्लान 2041 का ड्राफ्ट तैयार कर दावे और आपत्तियां मांगी गई है। इसके लिए एक माह का समय है। इसके बाद सभी आपत्तियों को निपटाकर ड्राफ्ट फाइनल मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद विकास प्लान पर काम शुरू किया जाएगा। जुलाना विकास प्लान 2041 में आगामी 17 सालों में बढ़ने वाली आबादी के हिसाब से सुविधाएं और क्षेत्र निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में जुलाना के विकास को नए पंख लगने जा रहे हैं।

–-गुंजन वर्मा, जिला नगर योजनाकार, जीन्द।

Web Stories

Share This Article
चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान एक मिनट में ऐसे करें पता कहीं आपकी गाड़ी का चालान तो नहीं कटा।