Kaithal Police Challan: कैथल: हरियाणा के कैथल शहर में CID और ट्रैफिक पुलिस के बीच एक दिलचस्प विवाद सामने आया है, जब ट्रैफिक SHO राजकुमार राणा ने CID इंस्पेक्टर के बेटे की काली फिल्म लगी बोलेरो गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान काट दिया।
ब्लैक फिल्म के लिए काटा गया चालान
ट्रैफिक SHO राजकुमार राणा ने बताया कि जब उन्होंने सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी पर लगी काली फिल्म का चालान करना चाहा, तो बेटे ने फोन करके अपने पिता को बुला लिया। इसके बाद CID इंस्पेक्टर गुरदयाल ने ट्रैफिक SHO को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। ट्रैफिक SHO ने इस पूरी घटना की सूचना कैथल के SP राजेश कालिया को दी।
CID इंस्पेक्टर के बेटे का आरोप
सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाड़ी का 17 हजार रुपये का चालान गलत तरीके से काटा गया। उनका कहना था कि उनकी गाड़ी के शीशे पर केवल 30 प्रतिशत फिल्म लगी थी और न ही किसी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यातायात पुलिस ने काली फिल्म के लिए 10 हजार रुपये और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के लिए 7 हजार रुपये का चालान किया, जबकि उन्होंने कोई सिग्नल नहीं तोड़ा।
यातायात नियमों का पालन जरूरी
ट्रैफिक SHO ने इस विवाद पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नियम सभी के लिए बराबर होते हैं, चाहे वह पुलिसकर्मी का बेटा हो या कोई आम नागरिक। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

एसपी कैथल ने कहा
कैथल SP राजेश कालिया ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। गाड़ियों के काले शीशे करने पर चालान किए जा रहे हैं। अगर यातायात थाना प्रभारी की तरफ से गलत व्यवहार को लेकर कोई शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।