Kho-kho Jind : जींद के राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के आठ कालेजों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में UTD (यूनिवर्सिटी टीचिंग विभाग) ने एसडी महाविद्यालय नरवाना की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया और विजेता की ट्राफी अपने नाम की।
इससे पहले दूसरे और अंतिम दिन कालेज प्राचार्य जयनारायण गहलावत, रिटायर्ड खेल अधिकारी मनी राम और दूसरे प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने बताया कि इस दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में जींद राजकीय कालेज, महिला कालेज, यूटीडी, नरवाना एसडी महिला कालेज समेत आठ टीमों ने भाग लिया।
इसमें पहले स्थान पर यूटीडी की टीम, दूसरे स्थान पर नरवाना एसडी महाविद्यालय रही। राजकीय कालेज और राजकीय महिला कालेज की टीम संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रही। उनके महाविद्यालय की चार खिलाड़ियों अंजलि, रक्षा, खुशी, स्वाति का चयन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की खो-खो टीम में हुआ।
प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने कहा कि खो-खो खेल से शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, क्योंकि इसमें तुरंत दौड़ना और बैठना होता है। यह खेल मानसिक रूप से सक्रिय रखता है। यह खेल खिलाड़ियों में खेल भावना, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा, आत्मसम्मान जैसे कई गुण विकसित करने में सहायक रहता है।
इस मौके पर शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक राजेश बूरा, रिटायर्ड जिला खेल अधिकारी मनीराम, कोच मोनिका, जगदीश खटकड़, अनिल, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र, आशीष, विरेंद्र, संजीव, राकेश, नरेश भी उपस्थित रहे।