दिल्ली की मुख्यमंत्री को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप भेंट करेंगे कोथली : डॉ. मिड्ढा

Parvesh Malik
5 Min Read

Haryana Culture With Dr Midha : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 19 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिलावासियों को विकास परियोजनाओं की अनेक सौगात देंगे और नंदगढ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मुख्यरूप से शिरकत करेंगी। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप कोथली भेंट करेंगे।

इसी क्रम में जींद जिला के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सहित विधायकगण भी रेखा गुप्ता को कोथली भेंट कर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की परंपरा को निभाने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री जुलाना में बने अग्रसेन भवन का भी लोकार्पण करेंगे।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत हलका के कैरखेड़ी, अहिरका तथा अमरहेड़ी गांवों में गुरूवार से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके लिए इन गांवों की लाइन को शहरी फीडर से जोड़ा गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की धनराशि से विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कें हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड द्वारा बनवाने के लिए मंजूर करवाई गई है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शहीदों के मान-सम्मान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में 1857 के अमर बलिदानी शहीद गुलाब सिंह व जुलानी गांव के चौधरी हरफूल जाट जुलानी की याद में भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जुलानी गांव में गणमान्य व्यक्तियों से मिल कर जगह का चयन भी कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के लिए सजग है। किसी भी अपराधी को अपराध के प्रति किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। नशे के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा कई गांवों को नशा मुक्त किया घोषित किया गया है। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि जींद की बुढा बाबा बस्ती को भी नशा मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जींद में ठिठारी महादेव का ऐतिहासिक मंदिर है, जिसका जिक्र वेदों में भी इंद्राज है। उन्होंने इसके जीर्णोद्धार के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग के लिए लोगों से आह्वान किया।

Kothli will be presented to the Chief Minister of Delhi as per the Haryanvi tradition: Dr. Middha
Kothli will be presented to the Chief Minister of Delhi as per the Haryanvi tradition: Dr. Middha

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद जुलाना क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिला है। इससे क्षेत्र के लोगों को अब एसडीएम व डीएसपी स्तर के कार्यालयों से सम्बंधित कार्यों के लिए जींद नही आना पड़ता। जिससे उनके समय व धन की बचत होती है।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उपमंडल स्तर की जो भी छोटी-मोटी समस्या या सुविधा अगर किसी विभाग से संबंधित है तो मुख्यमंत्री के आने से उसका भी समाधान हो जाएगा। जुलाना विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों जो बरसाती पानी से भर जाते थे, भाजपा सरकार आने के बाद यहां करोड़ों रुपये की धन राशि से विकास कार्य करवाएं गए हैं।

इन गांवों के किसानों द्वारा अब फसलों की बुआई समय पर करके अर्थिक स्थिती को सुधारा गया है। उन्होंने पत्रकारों के जुलाना में विपक्ष का विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समूचे हरियाणा में एक समान विकास करवा रही है।

सभी विधायकों को प्रति वर्ष पांच करोड़ रुपये की धन राशि विकास कार्यो के लिए मुहैया करवाई जा रही है। इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, भाजपा के जिला प्रभारी मदन लाल गोयल, जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, कैप्टन योगेश बैरागी, उपाध्यक्ष गौरव भारद्वाज, भारत भूषण टांक, बिजली विभाग के एसई सुखीजा, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक आदि उपस्थित रहे।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण