Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट: बाबा सिद्धीकी हत्या केस के बाद,सलमान खान सहित कई बड़े नाम हैं निशाने पर

Anita Khatkar
3 Min Read

Lawrence Bishnoi Hit List: हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीकी की हत्या की साजिश के बाद से एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में आ गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें बिश्नोई के संभावित टारगेट का उल्लेख किया गया है। इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता सलमान खान, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और अन्य कई प्रमुख व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।

 

हत्या की साजिश और बिश्नोई का नाम

12 अक्टूबर की रात NCP नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या की कथित साजिश में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है, जिसके बाद कई लोगों ने महाराष्ट्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि सलमान खान पर नजर रखने के लिए संपत नेहरा को भेजा था।

Lawrence Bishnoi Hit List:
बिश्नोई की हिट लिस्ट के प्रमुख नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं:

सलमान खान (पहला नाम)

मुनव्वर फारुकी

जीशान सिद्दीकी

शगनप्रीत सिंह

कौशल चौधरी

अमित डागर

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जीशान सिद्दीकी के पिता पर हाल ही में हुए हमले का निशाना भी जीशान ही थे।

Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट: बाबा सिद्धीकी हत्या केस के बाद,सलमान खान सहित कई बड़े नाम हैं निशाने पर
Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट: बाबा सिद्धीकी हत्या केस के बाद,सलमान खान सहित कई बड़े नाम हैं निशाने पर

 

सलमान खान पर बिश्नोई का विशेष ध्यान

बिश्नोई समाज में काले हिरन को विशेष सम्मान दिया जाता है और काले हिरण मामले के कारण सलमान खान पर बिश्नोई का विशेष ध्यान है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बिश्नोई अब दाऊद इब्राहीम की तरह अपनी खुद की डी-कंपनी स्थापित करना चाहता है ताकि दाऊद का नाम बॉलीवुड से मिट सके और लोग उसके नाम का खौफ मानें।

सुरक्षा की मांग

इस स्थिति को देखते हुए कई लोग, विशेष रूप से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बिश्नोई गैंग का कहना है कि जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, उसे अपने हिसाब-किताब का ध्यान रखना चाहिए।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।