LPG Cylinder Price 2025: नए साल पर बड़ी राहत, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नए रेट

Sonia kundu
2 Min Read

LPG Cylinder Price 2025: नए साल की शुरुआत पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम साढ़े 14 रुपये घटाया है, जिससे अब दिल्ली में यह गैस सिलेंडर 1814 रुपये में मिलेगा।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें जस की तस

आपकी रसोई में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में फिलहाल 803 रुपये का मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, लेकिन यह सब्सिडी केवल 12 सिलेंडर तक सीमित है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से होटल, रेस्टोरेंट और दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 1814 रुपए में, कोलकाता में 1911 रुपए, मुंबई में 1756 रुपए और चेन्नई में 1966 रुपए में मिलेंगे।

पिछले महीनों में लगातार बढ़े थे LPG सिलेंडर के दाम

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और हर महीने की पहली तारीख को कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले 5 महीनों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बार-बार बढ़ाई गई थीं। दिसंबर 2024 में 16.50 रुपए, नवंबर 62 रुपए, अक्टूबर में 48.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

नए साल पर राहत का तोहफा

जनवरी 2025 में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से व्यापारियों और व्यवसायियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस रहने से आम जनता को फिलहाल कोई अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी