marriage shubh muhurtजींद : देवोत्थान एकादशी (देवउठनी ग्यारस) के साथ ही मंगलवार को शादियों का धूम-धड़ाका शुरू हो गया। जिलेभर में देवउठनी एकादशी पर लगभग 1500 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। शादी के लिए होटल, बैंक्वेट हाल फुल रहे। सभी की पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। विवाह के अबुझ मुहुर्त के चलते टेंट हाउस, हलवाई, पंडितों, ब्यूटी पार्लर संचालकों, बैंड-बाजा वालों, फोटोग्राफरों, वीडियो फिल्म मेकरों, गाड़ी चालकों को फुर्सत नहीं मिल पा रही थी।
marriage shubh muhurt:पंजाब से भी फोटोग्राफर बुलाने पड़े। बाजार में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। बाजार में ज्वेलर्स, कपड़े, फर्नीचर एवं इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदारों पर भी ग्राहक खरीदारी करते नजर आए। नवंबर माह में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 हैं। जबकि दिसंबर माह में शादियों के लिए आठ शुभ मुहुर्त हैं।
marriage shubh muhurt:मंगलवार को सुबह ही शादी की गाड़ियों को सजाने के लिए बतख चौक, पटियाला चौक, रोहतक रोड, नरवाना रोड पर दुकानों लंबी लाइन लग गई थी। दुकानदार गाड़ियों को सजाने में जुटे हुए थे। शहर की अधिकतर धर्मशालाओं में भी विवाह समारोह को लेकर एडवांस में बुकिंग रही। शहर में लगभग 100 से ज्यादा ब्यूटी पार्लर हैं। बुधवार को सभी ब्यूटी पार्लरों पर सजने संवरने के लिए दुल्हनों व अन्य युवतियां सुबह होते ही पहुंच गई थी।
शादी के 1500 से ज्यादा कार्यक्रम बुक : दिनेश भोला
फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी दिनेश भोला ने बताया कि जिले भर में 1500 से ज्यादा विवाह के कार्यक्रम हैं। जिले भर के सभी फोटोग्राफर बुक किए गए हैं तो पंजाब से भी फोटोग्राफर कार्यक्रम के लिए बुलाने पड़े हैं। बाजार में बैंड-बाजा बुक हो रखे हैं तो वहं होटलों में दिन-रात के अलग-अलग कार्यक्रम करने पड़ रहे हैं। होटल फुल होने की स्थिति में धर्मशालाओं को बुक किया गया है।
marriage shubh muhurt:दिसंबर माह में भी रहेगी शादियों की धूम : शास्त्री
जयंती देवी मंदिर के पंडित नवीन शास्त्री ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के साथ ही शादियों का शुभ महुर्त शुरू हो गया है। दिसंबर माह में शादी के लिए शुभ मुहूर्त 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर रहेगा। हिंदू धर्म के अनुसार देवोत्थान एकादशी के दिन जब भगवान विष्णु शयना अवस्था से उठते हैं उसके बाद ये ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत होती है। पिछले चार माह से भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन कर रहे थे। मंगलवार को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहुर्त रहा।
बत्तख चौंक के निकट शादी के लिए गाड़ी को सजाते हुए डैकोरेटर।