Mausam Update: हरियाणा में 8 दिसंबर से मौसम में बदलाव, हल्की बारिश और ठंड का अलर्ट, जानिए 13 दिसंबर तक मौसम का हाल

Anita Khatkar
1 Min Read

Mausam Update: हिसार: 7 दिसंबर 2024: हरियाणा में कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 8 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा और उत्तर-पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिलेगा।

क्या होगा मौसम का हाल?

8 दिसंबर की रात और 9 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। उत्तर और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं हल्की बारिश और कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मौसम फिर से खुश्क रहेगा और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके अलावा, अलसुबह धुंध या स्मॉग होने की भी संभावना है।

बदलते मौसम को लेकर किसानों के लिए सलाह

हरियाणा मौसम विभाग ने किसानों को पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के प्रभाव के चलते कृषि से जुड़ी गतिविधियों और फसल संरक्षण पर ध्यान देने की बात कही है। किसानों को हल्की बारिश और तापमान में गिरावट से फसल सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान