Medical College Jind : जींद के हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज निर्माण का बजट बढ़ गया है। पहले मेडिकल कॉलेज निर्माण पर 565 करोड़ रुपए खर्च होने थे, लेकिन अब इस प्रोजक्ट पर 1085 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गुरुवार को डिप्टी स्पीकर व जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान एचएसआरडीसी के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अगर तय समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो निर्माण कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही गुणवत्ता को लेकर डीसी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जो डिटेल रिपोर्ट तैयार करेगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अतिरिक्त बजट के लिए वो जल्द ही सीएम नायब सैनी से मिलेंगे और बजट उपलब्ध करवाएंगे।

निरीक्षण से पहले डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीसी मोहम्मद इमरान रजा, चंडीगढ़ से मेडिकल एजुकेशन और एचएसआरडीसी के डायरेक्टर, निर्माण एजेंसी के चीफ कंसल्टेंट, डीएमसी गुलजार मलिक, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डिप्टी स्पीकर ने एक-एक कर संबंधित विभागों से जानकारी हासिल की और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर अधिकारियों से जवाब-तलबी की। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में देरी होती है तो इसके लिए एलएंडटी निर्माण कंपनी को जुर्माना लगाया जाएगा।
मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था तो इसकी निर्माण कीमत लगभग 565 करोड़ थी। समय के साथ-साथ लागत बढ़ती गई और इस प्रोजेक्ट की कीमत 1085 करोड़ तक पहुंच गई है। अधिकारियों के साथ बैठक में निष्कर्ष निकला की निर्माण कार्य देरी में बजट की कमी आ रही है। जिस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बजट की कमी को लेकर उन्हें या सरकार को अवगत नहीं करवाया गया। विभाग आपस में ही बजट को लेकर उलझे रहे। जिस पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एचएसआरडीसी के अधिकारियों की एक्सपलेनेशन (स्पष्टीकरण) मांगा और वहीं निर्माण कंपनी एलएंडटी अधिकारियों से भी नाराजगी जाहिर की।
NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिसार के खिलाफ कार्रवाई को लिखा पत्र
मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के बाद डिप्टी स्पीकर पिंडारा राजमहल होटल के पास दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने स्पष्ट किया कि नेशनल हाइवे पर चढ़ने का रास्ता होना चाहिए। इसके लिए अंडरब्रिज या ओवरब्रिज के लिए एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिसार से बात करनी चाही तो वो अनुपस्थि मिले। जिस पर डिप्टी स्पीकर ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सड़क एवं परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग के सचिव को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा और डीसी को निर्देश दिए कि वो भी इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखें।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हैबतपुर मेडिकल कालेज निर्माण कार्य में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही है। बजट की व्यवस्था के लिए वो सीएम से मिलेंगे और इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे। मेडिकल कालेज निर्माण कार्य की गुणवत्ता को निर्धारित करने के लिए लोकल लेवल पर डीसी जींद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित होगी, जो गुणवत्ता कार्य पर नजर रखेगी।