Medical college road : जींद में मेडिकल कालेज से परशुराम चौक तक सड़क होगी चौड़ी, फिलहाल 7 मीटर चौड़ी है सड़क

Sonia kundu
3 Min Read

Medical college road : जींद : सफीदों रोड पर परशुराम चौक से हैबतपुर गांव में मेडिकल कालेज (Jind medical college) तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। बीएंडआर इसका एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजेगा। सड़क के दोनों तरफ कितनी जगह है, उसकी पहले फिजिबिलिटी जांच की जाएगी और उसी के हिसाब से सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

हैबतपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज (Medical college jind) का पहले चरण का कार्य अगले कुछ माह में पूरा होने वाला है। जल्द ओपीडी भी शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में यहां आवागमन बढ़ने वाला है। जिसको लेकर जींद से भाजपा विधायक एवं विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए बीएंडआर एक्सईएन को जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं महिला थाना, जिमखाना क्लब भी इसी मार्ग पर हैं।

 

बता दें कि हैबतपुर गांव  (Haibatpur) में 24 एकड़ जमीन में मेडिकल कालेज बन रहा है। लगभग 560 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कालेज का प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा होगा। प्रथम चरण में मेडिकल कालेज ग्राउंड में 19 बड़े ब्लाक बन रहे हैं। इनमें टीचिंग ब्लाक, 750 बेड का अस्पताल, ब्लड बैंक, पैथ लैब, रेडियोग्राफी ब्लाक, ओपीडी ब्लाक, हास्टल, आवास, निदेशक निवास, गेस्ट हाउस, शापिग सेंटर, पावर सब-स्टेशन, पुलिस स्टेशन, वेस्ट मैनेजमेंट बिल्डिंग, शव गृह, पुलिस थाना, सब स्टेशन, खेल परिसर शामिल हैं।

Medical college road The road from Medical College to Parshuram Chowk in Jind will be widened, currently the road is 7 meters wide.
Medical college road The road from Medical College to Parshuram Chowk in Jind will be widened, currently the road is 7 meters wide.

पिछले साल अगस्त तक प्रथम चरण का काम पूरा होना था। लेकिन ग्रैप-4 लगने, बजट व अन्य कारणों से देरी हुई। अब मार्च या अप्रैल तक काम पूरा होने की उम्मीद है। यहां ओपीडी शुरू होने से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मरीजों को रोहतक, हिसार व चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।

मेडिकल कालेज शुरू होने पर बढ़ेगा आवागमन, सड़क करवाएंगे चौड़ी

विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मेडिकल कालेज का प्रथम चरण का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। यहां इसी साल ओपीडी भी शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में यहां वाहनों का आवागमन भी बढ़ेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए परशुराम चौक से मेडिकल कालेज तक सड़क को चौड़ा करने की जरूरत है। बीएंडआर अधिकारियों को इसका एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Web Stories

Share This Article
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स