पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर सहित इन जिलों में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी, जानें यहां किन जिलों में होगी आज भारी बारिश

Parvesh Malik
3 Min Read
Today Haryana Monsoon Update : पिछले एक हफ्ते से पूरे हरियाणा में मानसून ने अपना दायरा बढ़ा दिया है, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कल शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है, इस तरह फरीदाबाद की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई।
वहीं गुरुग्राम की सड़कों पर हालात बेकाबू बन गए है, कई जगहों पर पानी इतना भर गया कि गाड़ियां तैरती नजर आईं और काम या अपने ऑफिस पर जा रहे यात्रियों की कमर तक पानी पहुंचा। बरसात से राहत तो जरूर है, लेकिन जलभराव और जाम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
कहां कितनी बरसात हुई, यहां जानें
बुधवार शाम गुरुग्राम में केवल 90 मिनट में 103 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई, जबकि बीते 12 घंटे में कुल 133 मिलीमीटर बरसात हुई है। बरसात के कारण हरियाणा के तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान औसतन 4.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। सबसे गर्म जिला महेन्द्रगढ़ का नारनौल रहा. जहां अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Meteorological department has issued red alert in these districts including Panchkula, Ambala, Yamunanagar, know in which districts there will be heavy rain today
Meteorological department has issued red alert in these districts including Panchkula, Ambala, Yamunanagar, know in which districts there will be heavy rain today
आज कहां होगी बरसात ?
मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में आज फिर तेज बरसात की संभावना जताई है। 11 जिलों में ज्यादात्तर जगहों पर बरसात होगी, जबकि 11 जिलों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। रेवाड़ी, पलवल और मेवात में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
14 जुलाई तक उत्तर हरियाणा में तेज बरसात
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक, 15 जुलाई तक मौसम में परिवर्तन की स्थिति बनी रहेगी। 11 से 13 जुलाई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बरसात जारी रहेगी।
12 जुलाई को फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के 50 से 75 फीसदी इलाके बारिश से प्रभावित रहेंगे। 13 जुलाई को भी यही जिलों में अच्छी बरसात की संभावना है। 14 जुलाई को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर सहित दक्षिण जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात में भी बरसात जारी रहने की संभावना जताई गई है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण