जींद में मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 5 साल पहले पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए किया था मर्डर

Parvesh Malik
2 Min Read

Safidon Murder Case : जींद के सफीदों में हुए मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक ने पांच साल पहले आरोपी के पिता के साथ मारपीट कर उसकी टांग तोड़ी थी। तभी से आरोपी रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश में 16 जून की रात को आरोपी ने मर्डर कर दिया। आरोपी की पहचान बागड़ू खुर्द निवासी सूर्या के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि 16 जून की रात को सदर थाना सफीदों को सूचना मिली थी कि बागड़ू खुर्द गांव में जितेंद्र का मर्डर हो गया है। तालाब के पास ही जितेंद्र का प्लाट था, जहां पर वह अक्सर आराम करता था। रात को 10 बजे जितेंद्र की परिवार के साथ बातचीत हुई थी। उसके बाद रात को 12 बजे के करीब उसका शव गांव के मंदिर के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट मारी गई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक जितेंद्र के बेटे पुष्कर उर्फ जतिन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने मामले की गहनता से जांच की तो गांव के ही दलबीर के बेटे सूर्या का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही जितेंद्र के सिर में लोहे का सरिया मारकर उसकी हत्या की है।

सूर्या ने बताया कि 2019 में उसके पिता के साथ जितेंद्र ने मारपीट की थी और इसमें उसके पिता की टांग भी तोड़ दी थी। तभी से वह मन में रंजिश रखे हुए था कि उसके पिता की मारपीट का बदला लेगा। इसके अलावा एक महीने पहले वह जितेंद्र के पास गया था और उससे 1300 रुपए उधारे मांगे तो जितेंद्र ने रुपए देने से मना कर दिया और उसको थप्पड़ भी मारा था। इससे वह गुस्से में हो गया था और जितेंद्र को मारने के लिए मौके का इंतजार करने लगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण