हरियाणा में सरसों के तेल के भाव बदले, बीपीएल कार्डधारकों को 2 लीटर तेल के लिए देने होंगे पैसे

Parvesh Malik
2 Min Read

Mustrad Oil Price Update : हरियाणा में बीपीएल कार्डधारकों के लिए बंटने वाले तेल के भावों में सूचनाएं सूर्खियों में आई है। दरअसल हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले BPL और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में एक महिने के बाद फिर चेंज किया है।

तेल के बदलते भावों के बारे में जानें

हिसार DFSC अमित शेखावत के मुताबिक, अब राज्य के 43.52 गरीब परिवारों को 1 लीटर सरसों का तेल 30 रुपए में और 2 लीटर पहले की तरह 100 रुपए में मिलेगा। इस संबंध में सभी जिला मुख्यालयों पर नोटिस भेजा गया है। जिसके तहत गांवों कस्बों में पहले की तरह ही तेल मिलेगा।

बढ़ते तेल के भावों को लेकर हुआ विरोध था

हमारे पाठकों को बता दें कि, सरकार ने 1 जुलाई को ही कार्डधारकों को 2 लीटर सरसों का तेल 100 रुपए में देने के आदेश जारी किए थे। इससे पहले 40 रुपए का 2 लीटर दिया जाता था। तेल के भावों एकदम से बढ़ाने का विरोध भी हुआ था। बीते 5 महिने में 8.98 लाख परिवारों के नाम BPL और AAY कैटेगरी से हटाए गए हैं। मार्च में राज्य में 52.50 लाख गरीब परिवार थे, जो अब 43.52 लाख रह गए।

Web Stories

Share This Article
ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी Nokia के इस रग्ड फोन की 6 वर्ष के बाद वापसी, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये बेहत्तर फिचर