NEET UG Scam : नीट यूजी के रिजल्ट पर उठ रहे सवाल, NTA ने अब दिया ये जवाब, बच्चों को करना होगा ये काम

NTA ने NEET UG में कैसे दिए ग्रेस मार्क्स

NEET UG Scam : 4 जून 2024 को लोकतंत्र के एक परिणाम के साथ MBBS में एडमिशन के लिए NEET UG का भी रिजल्ट घोषित हुआ था । जैसे ही NEET UG नीट यूजी का रिजल्ट आया वैसे ही बच्चों ,अध्यापकों से लेकर जानकारों ने NTA पर सवाल उठाने शुरू कर दिए । NTA द्वारा NEET UG की परीक्षा ली जाती है और अबकी बार के परिणामों में बहुत से बच्चों के जहां 720 में से 720 अंक आएं हैं वैसे ही रिजल्ट से संबंधित कुछ अन्य बातों पर भी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं ।

 

ये है मुख्य शिकायत

पूरे देश में NEET UG के RESULT को लेकर ये शिकायत की गई की कुछ बच्चों के 720 में से 718 और 719 नंबर आए हैं । परीक्षा के पैटर्न के हिसाब 718 या 719 नंबर नहीं आ सकते । इसके अलावा दूसरी शिकायत यह है कि एक ही सेंटर के बहुत से बच्चों की Same Rank या नंबर आए हुए हैं । इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं ।

 

ग्रेस मार्क्स क्या केवल टॉपर को दिए गए हैं या सभी को ?
ऐसे में ये सवाल भी उठता है कि एक समान नंबर पाए बच्चों की रैंक अलग अलग है तो किसी को AIIMS मिलेगा किसी को दूसरा संस्थान जबकि काबिलियत समान है । MBBS में एंट्री करने के ऐसे होता है NEET UG का पेपर

 

Neet UG scam : क्या NEET UG में 718,719 नंबर आ सकते हैं

दरअसल NEET UG का पेपर 720 नंबर का होता है और इसमें 200 सवाल आते हैं और बच्चों को 180 सवाल करने होते हैं । प्रत्येक सवाल 4 नंबर का होता है । सही सवाल के लिए 4 नंबर और गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग के हिसाब -1 नंबर मिलेगा ।

 

अगर किसी कैंडिडेट के सभी सवाल ठीक हैं तो उसे 720 नंबर मिलेंगे और अगर उसका 1 सवाल भी गलत हो गया तो उसका 1 नंबर नेगेटिव मार्किंग का और 4 नंबर उस सवाल के गलत होने का यानी कुल 5 नंबर कम हो जाएंगे। ऐसे में या तो किसी की 720 पूरे के पूरे नंबर आ सकते हैं या फिर उसका एक सवाल भी गलत हो गया तो उसके 715 नंबर आने चाहिए ।

 

NEET UG Scam: Questions are being raised, NTA has now given this answer
NEET UG Scam: Questions are being raised, NTA has now given this answer

परीक्षा के पैटर्न के आधार पर किसी के भी नंबर 716,717,718 और 719 नहीं आ सकते या तो 720 या फिर 715 । किंतु NEET UG के रिजल्ट में कुछ बच्चों के 718 और 719 नंबर आए हुए हैं । ऐसे में सब जग इसको लेकर शिकायत की जा रही है ।

NTA का जवाब ग्रेस मार्क्स दिए पर कितनों को ये अभी नहीं बताया

इसके जवाब में NEET UG की परीक्षा ले रही एजेंसी NTA ने कहा की कुछ बच्चों की परीक्षा के समय उनका टाइम लॉस हो गया था किसी न किसी कारण से और उन बच्चों को ग्रेस माक्र्स दिए गए हैं । NTA ने बताया कि ये ग्रेस माक्र्स NEET UG के अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट में किसी गए केस की वजह से कोर्ट के आदेश पर दिए गए हैं ।

 

NTA ने NEET UG में कैसे दिए ग्रेस मार्क्स

जानकर कहते हैं कि ऐसे ग्रेस मार्क्स देने का कोई प्रावधान नहीं है । कुछ इस रिजल्ट में धांधली का आरोप तक लगा रहे हैं । हालांकि ऐसे पहले कभी नहीं देखा गया है । ना ही अभी तक NTA ने ये बताया है कि ये ग्रेस मार्क्स अतिरिक्त नंबर कितने बच्चों को दिए गए हैं । ऐसे में इस रिजल्ट को लेकर बार बार शिकायते उठाई जा रही हैं ।

 

देश के भावी डॉक्टरों के मुद्दे पर NTA को इन शिकायतों को दूर करने का यत्न करना चाहिए और सारी चीज़े सपष्ट करनी चाहिए जिससे NEET UG के रिजल्ट पर संदेह दूर हो सके ।

 

ये खबर भी पढ़ें 

IMD weather update : जल्द मिलेगी तपती धूप और लू से राहत, जानें आपके राज्य में कब आ रहा है मानसून

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *