New Dzire: मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी 2024 Dzire, जानें इस सेडान की माइलेज और फीचर्स

Anita Khatkar
3 Min Read

New Dzire: मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर सेडान (2024 Maruti Dzire) को 11 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। मारुति की कारों को हमेशा से ही उनकी बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता रहा है और New Dzire भी इस मामले में पीछे नहीं है। यह सेडान पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी और माइलेज के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

New Dzire का इंजन और माइलेज

नई मारुति डिजायर को न्यू जनरेशन स्विफ्ट के जेड सीरीज, 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन में लाया जाएगा। इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने का अनुमान है। कंपनी ने इस कार के माइलेज के आंकड़ों को भी शेयर किया है, जो पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स में अलग-अलग होंगे।

New Dzire: पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज

मारुति डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा, जो 82 BHP की अधिकतम पॉवर और 112 NM का मैक्सिमम टार्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन्स होंगे:

मैनुअल ट्रांसमिशन (MT): 24.79 किमी/लीटर

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT): 25.71 किमी/लीटर

CNG वेरिएंट की माइलेज

नई डिजायर का CNG वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा। सीएनजी इंजन 70BHP की अधिकतम पावर और 102NM का टार्क जनरेट करता है। एक किलो CNG में यह कार 33.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करेगी।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

नई मारुति डिजायर को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह मारुति की पहली कार है जिसे 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार की रेटिंग हासिल की है, जो इसकी बेहतरीन सुरक्षा को दर्शाता है।

शानदार फीचर्स और डिज़ाइन

New Dzire का डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग है। इसमें एक बड़ी ग्रिल, रेक्टैंगलर LED हेडलाइट्स, रिडिज़ाइन फॉग लैम्प्स और रियर में Y-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। टॉप वेरिएंट में 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और DRLs वाले LED टेललाइट्स मिलते हैं। इस सेडान का व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है।

इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, रियर AC वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

New Dzire: मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी 2024 Dzire, जानें इस सेडान की माइलेज और फीचर्स
New Dzire: मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी 2024 Dzire, जानें इस सेडान की माइलेज और फीचर्स

नई 2024 मारुति Dzire अपने बेहतरीन माइलेज, शानदार फीचर्स और टॉप सेफ्टी रेटिंग के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स के साथ आने वाली इस कार में यूजर्स को लंबी दूरी के ड्राइव्स के दौरान बेहतर फ्यूल इकोनॉमी का लाभ मिलेगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।