NHM Strike : 22 दिन बाद एनएचएम की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य सेवाएं हुई सुचारू, भीख मांगी, मुंडन करवाया, भूख हड़ताल की

NHM Strike : जींद समेत प्रदेश भर में पिछले 22 दिनाें से हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मियों (NHM Strike) ने आचार संहिता लगते ही अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और सभी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। इससे प्रशासन को भी राहत मिली है, क्योंकि हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थी। अब कर्मचारी आगे की रणनीति तय करेंगे।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लगे कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लेबर रूम में डिलीवरी का कार्य, नर्सरी में नवजात शिशुओं की देखरेख का कार्य, केएमसी यूनिट, रेफरल, ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस सुविधा न मिलना, जन्म-मृत्यु विभाग कार्य, मेंटल हेल्थ, केंद्रीय औषधि विभाग कार्य, स्कूल हेल्थ (आरबीएसके) व आरकेएसके टीम द्वारा फील्ड में बच्चों के स्वास्थ्य जांच कार्य, एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग, आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, टीकाकरण कार्य, सभी सीएचओ व रिपोर्टिंग के काम प्रभावित हो रहे थे।

NHM strike ended after 22 days, health services became smooth, begged, got shaved, went on hunger strike
NHM strike ended after 22 days, health services became smooth, begged, got shaved, went on hunger strike

 

इन मांगों को लेकर धरना दे रहे थे एनएचएम कर्मचारी
कर्मियों की मांग है कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का कर्मचारी घोषित किया जाए। सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, एलटीसी, ग्रेजुएटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए। कर्मचारियों को सेवा के अनुसार ईएल, स्टडी लीव, ट्यूशन फीस का लाभ दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए। बांड प्रथा को समाप्त करने, एनएचएम कर्मियों को ट्रांसफर सुविधा देने, वर्ष 2017 से 2024 तक कर्मियों द्वारा दी गई हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने व सेवा अवधि में गणना की जाए।

 

भीख मांगी, मुंडन करवाया, भूख हड़ताल पर बैठे
एनएचम कर्मियों ने अपनी 22 दिन की हड़ताल के दाैरान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की, मुंडन करवाया, सड़कों पर भीख मांगी, जुलूस निकाला, रक्तदान किया, इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से जवाब नहीं आया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *