Nike shoes कंपनी 2024 में डायरेक्ट टू कंज्यूमर से होलसेल की तरफ बढ़ती जा रही है । नाइक कंपनी अपने बेहतरीन शूज के लिए जानी जाती है । कंपनी ने 2024 में अपने व्यापार को बढ़ाने के तरीके में थोड़ा बदलाव किया है ।
2024 की कंपनी की ग्रोथ देखें तो साफ पता चलता है कंपनी ने अपना व्यापार सीधे उपभोगता की बजाय होलसेल की तरफ बढ़ाया है । 31 मई तक फुटवियर,कपड़े और अन्य प्रोडक्ट में नाइक का डायरेक्ट व्यापार 8 प्रतिशत घटकर 5.1 बिलियन डॉलर रह गया है । वहीं कंपनी का होलसेल व्यापार 5 प्रतिशत बढ़कर 7.1 बिलियन डॉलर पर पंहुच गया है ।
गौरतलब है कि 27 जून 2024 को नाइक कंपनी ने अपनी आय रिपोर्ट प्रस्तुत की थी । इसके अलावा नाइक डायरेक्ट में नाइक डिजिटल की इनकम 10 प्रतिशत कम हुई है । वहीं नाइक स्टोर की इनकम भी 2 प्रतिशत कम हुई है ।
Nike के सीईओ ने की D2C में कमी पर ये कहा
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट नाइक के सीईओ जॉन डोनाहो ने कंपनी के डायरेक्ट टू कंज्यूमर बिजनेस में कमी पर कहा कि एक हेल्थी बाजार में मांग से प्रेरित एक मिश्रण शामिल होता है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंपनी वहीं रहेगी जहां उपभोगता रहना चाहता है । उपभोगता चाहे डिजिटल खरीददारी करना चाहे या होलसेल या स्टोर से कंपनी उपभोगता के अनुकूल तरीके से व्यवस्थित होगी ।
Nike के उप अध्यक्ष ने भी कंपनी की आय कम होने पर चिंता जताई
नाइक के उप अध्यक्ष मैथ्यू फ्रेंड ने कहा कि कंपनी के कम प्रोडक्ट लॉन्च होने ,डिमांड और सप्लाई को मैनेज करने के कारण कुछ क्लासिक फुटवियर फ्रेंचाइजी में गिरावट आई और एडवरटाइजमेंट में कमी के कारण भी डिजिटल बिजनेस में बढ़ोतरी कम हुई है ।
पूरी दुनिया में नाइक की दिवानगी के ये हैं कारण
कंपनी की पॉपुलैरिटी की वजह से जहां एक तरफ लोग खेलों में इनके प्रोडक्ट यूज करते हैं वहीं दूसरी तरफ नाइक के कपड़ों को आम जीवनशैली में लोग अपना रहे हैं । लोग खेलते समय और अपनी सामान्य दिनचर्या में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं । इसीलिए कंपनी जूतों के अलावा अपने डिजिटल प्रोडक्ट और कपड़े लॉन्च करती रहती है । गौरतलब है कि नाइक अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी है जो खेलों से जुड़ा समान दुनियाभर में बेचती है ।
25 जनवरी 1964 को कंपनी की स्थापना हुई थी । नाइक एथलीट शूज सप्लाई करने में टॉप पर रहती है । नाइक के स्पॉन्सर में बास्केटबाल प्लेयर माइकल जॉर्डन से गोल्फर टाइगर वुड्स जैसे प्लेयर शामिल हैं । कंपनी यूनिवर्सिटी प्लेयर्स से लेकर सेलिब्रिटी ,प्रोफेशनल एथलीट और विभिन्न खेलों के टीम के साथ स्पोनरशिप एग्रीमेंट करती है । नाइक एथलीट और आम युवा को आकर्षित करती रहती है । लोगों का यही रूझान नाइक को लगातार जबरदस्त उछाल और पॉपुलैरिटी दे रहा है।
ये हैं नाइक के टॉप स्निकर्स
दुनिया के टॉप 5 स्निकर्स शूज में नाइक के ही शूज आते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं । सबसे टॉप पर नाइक का सॉलिड गोल्ड ओवीओ एक्स स्निकर्स आता है जिसकी कीमत 16 करोड़ है । माइकल जॉर्डन गैस वॉर्न नाइक एयरशिप स्निकर्स की कीमत लगभग 2 करोड़ है । ऐसे ही एयर जॉर्डन रेट्रो कोबे पैक की कीमत 6 करोड़ से ऊपर है । Just Do It नाइक का ऑफिशियल टैगलाइन है जिसके दुनिया में करोड़ों लोग दीवाने हैं ।