Noida Metro WhatsApp Ticket: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में यात्रियों को जल्द ही व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा मिलने जा रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) इस पहल पर तेजी से काम कर रहा है, और जनवरी 2024 तक यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
कैसे करेगा व्हाट्सऐप टिकटिंग काम?
एनएमआरसी एक विशेष व्हाट्सऐप नंबर जारी करेगा, जिसे यात्री अपने फोन में सेव कर सकते हैं। इस नंबर पर Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद गंतव्य स्टेशन और टिकटों की संख्या का चयन किया जाएगा।
भुगतान का तरीका भी आसान
टिकट बुकिंग के बाद भुगतान के लिए UPI, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन विकल्प दिए जाएंगे। भुगतान सफल होते ही, यात्री को एक क्यूआर कोड प्राप्त होगा। यह क्यूआर कोड मेट्रो स्टेशन पर एएफसी गेट पर स्कैन करने पर दरवाजा खोलने के लिए उपयोग किया जाएगा।
मेट्रो सेवाओं में हो रहे हैं नए सुधार
हाल ही में एनएमआरसी ने एक्वा लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाई हैं। इसके अलावा, मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप टिकटिंग क्यों है खास?
इस सुविधा से यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। खासकर ऑफिस जाने वाले यात्री और अन्य हर रोज ट्रैवल करने वालों को इसका फायदा मिलेगा।