Haryana Body Election : 11 फरवरी से शुरू होंगे नामांकन

Parvesh Malik
3 Min Read

Haryana Body Election : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान राजा ने बताया कि जुलाना नगर पालिका प्रधान व पार्षद पदों के लिए चुनाव दो मार्च को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी। दो मार्च को ही सफीदों नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 पार्षद पद के उपचुनाव भी होगा। नगर पालिका चुनाव शांति पूर्वक करवाने के लिए जुलाना एसडीएम व सफीदों के वहां के एसडीएम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सहायक रिटर्निग अधिकारी जुलाना के लिए तहसीलदार जुलाना शालिनी लाठर व सफीदों के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी नायब तहसीलदार सफीदों विकास कुमार को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला नगर आयुक्त को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि छुट्टी वाले दिन 12 और 16 फरवरी को छोड़ कर 11 फरवरी से 17 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा करवा जा सकते हैं। 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से नामांकन की छंटनी की जाएगी। 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को ही चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो मार्च को मतदान होगा।

यह रहेगी जमानत राशि
जिला निर्वाचन मोहम्मद इमरान राजा ने बताया कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दो हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए एक हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए एक हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी ए, बीसी बी और महिला के लिए 500 रुपये की जमानत राशि तय की गई है।

प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की सीमा निर्धारित

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये व पार्षद पद के लिए तीन लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा। उसे चुनाव समाप्त होने के बाद 30 दिनों के अंदर संबंधित आरओ को जमा करवाना होगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी