हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को फ्री मिलेगा रेबीज का टीका, नहीं कटेगी 100 रूपये की पर्ची! शुरू हुआ Free Rabies Vaccine for Ayushman Card Holders

Anita Khatkar
2 Min Read

Free Rabies Vaccine for Ayushman Card Holders: सोनीपत: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कुत्ते और बंदर के काटने पर लगने वाले एंटी रेबीज वैक्सीन (ARV) अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह फ्री उपलब्ध होगी। पहले आयुष्मान कार्ड धारकों को हर टीके के लिए 100 रूपये की पर्ची कटवानी पड़ती थी, लेकिन अब यह शुल्क माफ कर दिया गया है।

Ayushman card par free rabies tika: कैसे मिलेगा फ्री टीका?

आयुष्मान कार्ड धारक को रेबीज का टीका लगवाने के लिए अब एक आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा। सबसे पहले मरीज का फोटो खींचकर, बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी और स्लिप की फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस स्लिप को दिखाकर मरीज को फ्री में टीका लगाया जाएगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य रेबीज का टीके लगवाने वालों का रिकॉर्ड बनाए रखना है।

Civil hospital me free ARV: टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड होगा तैयार

पहले सिविल अस्पताल में केवल सर्जरी या बड़े इलाज के लिए मरीज का फोटो और अन्य जानकारी पोर्टल पर भेजी जाती थी। लेकिन अब रेबीज टीके के लिए भी यह प्रक्रिया लागू होगी। यह सुनिश्चित करेगा कि हर महीने कितने मरीज आयुष्मान कार्ड के तहत यह सुविधा ले रहे हैं।

BPL कार्डधारकों को भी मिलेगी सुविधा

आयुष्मान कार्ड के अलावा, BPL Card वालों को भी यह सुविधा फ्री में मिलेगी। जिनके पास Ayushman कार्ड या BPL कार्ड नहीं है, उन्हें टीके के लिए 100 रूपये की पर्ची कटवानी होगी। पर्ची को दिखाकर फिर इंजेक्शन लगाया जाएगा।

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को फ्री मिलेगा रेबीज का टीका, नहीं कटेगी 100 रूपये की पर्ची! शुरू हुआ Free Rabies Vaccine for Ayushman Card Holders
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को फ्री मिलेगा रेबीज का टीका, नहीं कटेगी 100 रूपये की पर्ची! शुरू हुआ Free Rabies Vaccine for Ayushman Card Holders

यह कदम (Ayushman Bharat Rabies Treatment) आयुष्मान और BPL कार्ड धारकों के लिए राहतभरा है। इससे न केवल मरीजों की आर्थिक परेशानी कम होगी, बल्कि सरकार के पास सटीक आंकड़े भी उपलब्ध होंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Share This Article