Nursing officer weightage : हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर और आशा वर्कर्स के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कार्यरत आशा वर्कर्स को सशक्त, आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब काम करते हुए ऑक्सिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी (ANM), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स कर सकेंगी, जिनके पास पहले से एएनएम या जीएनएम की डिग्री है, उन्हें MPHW फीमेल और नर्सिंग ऑफिसर की नियमित, कौशल रोजगार व अस्थायी भर्ती के दौरान अनुभव के आधार पर 4 नंबर तक की वेटेज मिलेगी।
आशा वर्कर्स के प्रदर्शन, अनुभव से संबंधित अलग से फाइल बनाने को सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसका प्रदेश की करीब 22 हजार आशा वर्कर्स को फायदा मिलेगा। आशा वर्कर एसो. जिला प्रधान सीमा ने कहा कि यह अच्छा फैसला है।
nursing officer weightage : देखें कैसे मिलेगी वेटेज और मानदेय
हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरूण कुमार के अनुसार आशा वर्कर्स को नौकरी के दौरान वेटेज का लाभ तभी मिलेगा, जब उनका अनुभव 6 माह से 8 साल तक का होगा। 1 साल के अनुभव पर आधार नंबर वेटेज मिलेगी। पहले सिर्फ ANM के लिए वेटेज मिलती थी, लेकिन अब नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए भी वेटेज मिलेगी।
ये होगा दायरा : पढ़ाई के लिए अपने स्टेशन से 20 से 25 किलोमीटर दायरे में पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान में दाखिला लेना होगा। सिविल सर्जन व अपने हेल्थ सेंटर प्रभारी से अनुमति लेनी होगी।
मानदेय : इस दौरान ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई के साथ-साथ NHM का काम प्रभावित न हो। अगर खराब प्रदर्शन से कार्यक्रम प्रभावित हुए तो मानदेय नहीं मिलेगा।



 
 
 
 
 
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		