Jind bus accident : जींद-पानीपत रोड पर किलोमीटर स्कीम की बस ने साधुओं की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 घायल

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind bus accident kilometer scheme : हरियाणा के जींद में पानीपत रोड पर साधुओं की बुलेरो गाड़ी को किलोमीटर स्कीम की बस ने टक्कर मार दी। इसमें चार साधु घायल हो गए। दो की हालत गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक तहसील के राजगिरी, विनोद गिरी, बरेली के नरेश गिरी, ड्राइवर राहुल तीन दिन पहले गोगामेड़ी से दर्शन कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। शाम पांच बजे के करीब जींद से पानीपत रोड पर निर्जन गांव के पास रोडवेज में शामिल किलोमीटर स्कीम की एक बस ने ओवरटेक करते हुए साधुओं की बुलेरो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।

इसमें गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें चारों साधु व ड्राइवर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने साधुओं को गाड़ी से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। यहां राजगिरी और विनोद गिरी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

नरेश गिरी ने बताया कि उन्हें 26 फरवरी को शिवरात्रि पर कुंभ स्नान के लिए जाना था। उनकी गाड़ी कम स्पीड में थी लेकिन किलोमीटर स्कीम बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनके साथ हादसा हुआ है। बस का नंबर भी उन्होंने नोट कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जाएगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।