Toll Fasteg Recharge ; यदि आप नेशनल हाईवे पर बार-बार टोल टेक्स भरकर निराश हो रहे हैं, तो आपके लिए केंद्र सरकार नें एक स्कीम जारी कि है, जिसके तहत आप एक बार ही टोल टैक्स भरने से पूरे वर्ष से टोल मुक्त रहेंगे। हमारे पाठकों को बता दें कि, देश में 15 अगस्त से शुरू होने वाले एनुअल टोल पास सिस्टम के लिए 4 अगस्त से लिंक ओपन करने जा रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह सूचना देते हुए बताया कि इसके लिए 4 अगस्त से राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन और NHAI वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराना शुरू हो जाएगा, जिसमें ज्यादात्तर 200 टोल प्लाजा और एक वर्ष के लिए वैलिड 3 हजार रुपए के इस वार्षिक पास को लेने के इच्छुक लोग अपने मौजूदा फास्टैग पर ही इसे भी रिचार्ज करा सकेंगे।

हमारे पाठकों को बता दें कि, एनुअल टोल पास सिस्टम का पिछले माह ही केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने ऐलान किया था। जिसमें घोषणा की गई थी कि, देशभर में यह 15 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 2 दिन पहले ही इसके लिए रिव्यू मीटिंग भी की गई थी। जिसमें इसके तमाम पहलुओं पर गौर करने के साथ ही इसे कैसे लागू किया जाएगा, इन तमाम बिंदुओं पर डिटेल रिव्यू हुआ था। इसमें कुछ चीजों को दुरुस्त करने के साथ ही तय किया गया कि 4 अगस्त से इसके लिए लिंक खोला जाएगा ताकि 15 अगस्त से एनुअल टोल पास की सुविधा लेने वाले लोग अपने-अपने फास्टैग में इसे रिचार्ज कराना शुरू कर सके।
कितने टोल शामिल होंगे इस स्कीम में
30 बैंक इस स्कीम में अपने सेवाएं देने के लिए शामिल होंगे। घोषणा के वक्त भी बताया गया था कि, यह टोल पास केवल एनएचएआई के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) के टोल नाको पर ही चलेगा। एक बार 3 हजार रुपए के रिचार्ज कराने पर इसकी अवधि एक वर्ष के लिए मान्य होगी। इस दौरान यूजर इसे ज्यादात्तर 200 टोल नाको को पार करने के लिए इस्तेमाल कर सकेगा।