Bibipur village player : बीबीपुर गांव की 4 खिलाड़ियों का रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Parvesh Malik
1 Min Read

Bibipur village player : चार फरवरी को हिसार में हुई रग्बी प्रतियोगिता के दौरान बीबीपुर गांव के सरकारी स्कूल की चार छात्राओं को चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस पर छात्राओं को स्कूल में सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंचने पर शिक्षा समिति के सदस्य चंद्रभान ने कोच व खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही।

सब जूनियर अंडर 15 आयु वर्ग रग्बी फुटबाल यूनियन चयन प्रतियोगिता में बीबीपुर गांव की टीम उपविजेता रही। मुख्याध्यापक मुकेश व डीईपी राजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्राओं में अपार संभावना है। उन्हें मौका देने की जरूरत है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

मुख्याध्यापक ने कहा कि खिलाड़ी मनु ,आयुषी ऋतु व रिधिमा अब 10 से 12 फरवरी को गवालियर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, शीलू पंवार, कपिल पंवार, दीपक साहू, अजीत साहू, संदीप शर्मा मौजूद रहे।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।