Liquor Contractor Killer : हरियाणा के जींद में शराब ठेकेदार बिंद्र हत्याकांड की गुत्थी जिला पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। 20 दिन बाद भी पुलिस मुख्य हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। अब पुलिस ने हत्यारोपियों के फोटो सार्वजनिक करते हुए 25-25 हजार रुपए का ईनाम रखा है।
अभी तक इस मामले में बिंद्र की रेकी करने वाले, सूचना देने में शामिल आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन फायरिंग करने वाले रामपाल उर्फ बाबा, जतिन उर्फ डेविड और रोहित राणा तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
20 जून को खरकरामजी गांव में शराब ठेके के पास बैठे वीरेंद्र उर्फ बिंद्र को गाड़ी सवार लोगों ने गोलियों से भूनकर उसका मर्डर कर दिया था।

इसमें पुलिस ने महमूदपुर निवासी नवीन की शिकायत पर आठ लोगों को नामजद कर के कई अन्य के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। नवीन ने आरोप लगाया था कि बिंद्र की हत्या जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा के इशारे पर की गई है।
पुलिस ने सफीदों के साहनपुर निवासी कमली और सोनू को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो बूढ़ा खेड़ा निवासी तकदीर और जुलाना के वार्ड 11 निवासी अजय का नाम सामने आया, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

20 दिन से पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन मुख्य आरोपी रामपाल उर्फ बाबा गांव मालवी, जतिन उर्फ डेविड गांव रामराय और पटियाला चौक जींद निवासी रोहित राणा अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियो की तलाश में हैं। अब आखिरकार पुलिस को हत्यारोपियों पर 25 हजार रुपए का ईनाम रखना पड़ा।
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि खरकरामजी गांव निवासी बिंद्र की हत्या के मामले में रामपाल उर्फ बाबा, जतिन, रोहित राणा अभी फरार हैं। पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से इन तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए के नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।