Amrica deport Indian youth : अमेरिका डिपोर्ट हुए युवकों को पुलिस ने दिन निकलने से पहले घर पहुंचाया, स्वजन बोले रिश्तेदारी में भेज दिए

Parvesh Malik
4 Min Read

Amrica deport Indian youth : अमेरिका से डिपोर्ट हाेकर स्वदेश लौटे युवकों में जींद जिला के तीन युवा भी शामिल हैं। जिला पुलिस द्वारा सुबह दिन निकलने से पहले युवकों उनके घर पहुंचा दिया। हालांकि युवक व इनके स्वजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि यह लोग जीवन रोशन करने को विदेश गए थे, लेकिन अब भविष्य अंधेर में हो गया है।

वापस आए युवकों में चुहड़पुर गांव से अजय, खरकभूरा गांव से रोहित शर्मा और संडील से मनदीप शामिल हैं। हालांकि तीनों के ही स्वजन बात करने से मना कर रहे हैं। तीनों के स्वजनों ने कहा कि बच्चे अब घर पर नहीं हैं। उन्हें रिश्तेदारी में भेज दिया गया है। हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि तीनों युवक घर पर ही हैं। यह लोग जीवन रोशन करने को विदेश गए थे, लेकिन अब भविष्य अंधकारमय हो गया है। ऐसे में स्वजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

चुहड़पुर : अजय की गली में सन्नाटा, जितने मुंह उतनी बात
अलेवा खंड के गांव चुहड़पुर निवासी अजय के डिपोर्ट होकर वापस आने पर उसकी गली में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि रात से ही यहां लोगों का विशेषकर मीडियाकर्मियों का आना लगा रहा, लेकिन स्वजन किसी से बात नहीं कर रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे अजय को पुलिस घर छोड़ कर गई है। इसके बाद किसी ने भी अजय को बाहर आते नहीं देखा। हालांकि मौके पर पहुंचे दैनिक जागरण संवाददाता को स्वजनों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

इस दौरान अजय से बातचीत करवाने की मांग पर स्वजनों ने साफ इनकार कर दिया। वहीं संडील गांव निवासी मनदीप के घर पर स्थिति कुछ लग है। यहां स्वजन बाहरी लोगों तो क्या गांव वालों से भी बात नहीं कर रहे हैं। यहां तक की घर कोई भी व्यक्ति बाहर ही नहीं आया। पड़ोसियों ने भी कहा कि उन्हें पता नहीं मनदीप घर लौटा है या नहीं। हालांकि यहां भी सुबह करीब साढ़े चार व पांच बजे के बीच ही पुलिस द्वारा युवक को छोड़ने की बात कुछ लोगों द्वारा कही जा रही थी।

चांदपुर गांव का अजय अच्छी कमाई के चक्कर में लाखों रुपये खर्च कर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। कैंप तक पहुंचने से पहले ही उसे पकड़ कर डिर्पोट कर दिया। इससे अजय के अपने परिवार के लिए देखे सपने एक ही झटके में चकनाचूर हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि संडील गांव निवासी मनदीप भी करीब 60 लाख रुपये खर्च कर डोंकी के रास्ते करीब दो माह पूर्व ही अमेरिका गया था।

रोहित के पिता बोले बेटा सही प्रकार से वापस आया यही बड़ी बात

वहीं अमेरिका से डिपोर्ट होकर खरक भूरा गांव निवासी रोहित शर्मा का परिवार उचाना में रह रहा है। दैनिक जागरण संवाददाता जब रोहित के घर पंहुचा तो यहा उसके पिता सुरेश कुमार मिले। सुरेश कुमार पूर्व सैनिक हैं और बिजली निगम में कैशियर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रोहित सुबह साढ़े पांच बजे घर आया है। वह ठीक-ठाक पहुंच गया। यह बड़ी बात है।

सुरेश ने बताया कि अब रोहित अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने चला गया है। एक-दो दिन में वापस आएगा। बेटे से क्या बात हुई और किस प्रकार अमेरिका पहुंचा वापस आने की कहानी के बारे में सुरेश कुमार ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।