Pollution and weather : जींद में धुंध से विजिबलिटी पांच मीटर से भी कम, प्रदूषण से भी राहत नहीं, ग्रैप-3 लागू, 10 से ज्यादा ट्रेनें लेट

Anita Khatkar
3 Min Read

Pollution and weather : जींद जिले में पिछले चार दिनों से धुंध और स्मॉग का प्रकोप बना हुआ है। धुंध के कारण विजिबलिटी पांच मीटर से भी कम रह गई है। धुंध के कारण ट्रेनें लेट होने लगी हैं। वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर में गैप-3 लागू कर दिया गया है। इसलिए जींद में भी अब निर्माण कार्याों पर रोक लगेगी तो कच्ची सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक, स्टोन क्रशर मशीनों का संचालन बंद, माइनिंग और इससे जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगेगी।

Pollution and weather : शुक्रवार सुबह एक्यूआई का लेवल 380 के आसपास रहा। आंखों में जलन महसूस हो रही है। जिससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार फसल अवशेष जलने के मामलों में कमी आई है। लेकिन फिर भी प्रदूषण का स्तर नहीं घट रहा है। तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ी है। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। जिससे ठंड बढ़ेगी।

Pollution and weather : वीरवार को धुंध के कारण पैसेंजर समेत दस एक्सप्रेस ट्रेन काफी लेट हो गई। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जान वाली 15909 अपने निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से पहुंची। फिरोजपुर की तरफ से आने वाली 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस दस बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंची। 11450 जबलपुर एक्सप्रेस दस बजकर 45 मिनट की बजाय 11 बजकर 24 मिनट पर जींद पहुंची। 12482 दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी भी 11 बजकर 38 मिनट पर पहुंची।

Pollution and weather : जींद में धुंध से विजिबलिटी पांच मीटर से भी कम, प्रदूषण से भी राहत नहीं, ग्रैप-3 लागू, 10 से ज्यादा ट्रेनें लेट
Pollution and weather : जींद में धुंध से विजिबलिटी पांच मीटर से भी कम, प्रदूषण से भी राहत नहीं, ग्रैप-3 लागू, 10 से ज्यादा ट्रेनें लेट

Pollution and weather : ट्रेन नंबर 04084 हिसार-जींद पैसेंजर 37 मिनट की देरी से जींद पहुंची। ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा इंटरसिटी अपने निर्धारित समय पांच बजकर 59 मिनट की बजाय नौ बजे जींद जंक्शन पहुंची। 15743 फरक्का एक्सप्रेस साढ़े आठ की बजाय नौ बजकर 55 मिनट, 20409 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट नौ बजकर 39 की बजाय दस बजकर 12 मिनट, 12481 श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 बजकर 18 मिनट की बजाय 16 बजकर 27 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंची।

ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम 18 बजकर 17 मिनट की बजाय 24 बजकर दस मिनट पर और 16031 अंडमान एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से जींद जंक्शन पहुंची। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि ग्रैप-3 को लेकर वीरवार शाम को गाइडलाइन आ गई हैं। शुक्रवार सुबह से ही ग्रैप-3 को लेकर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।