Jind Disces Throw Games : डिस्कस थ्रो में राघव, 800 मीटर दौड़ में अजय रहे प्रथम, राजकीय कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind Disces Throw Games : राजकीय कालेज जींद में शुक्रवार को प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अनुशासन व टीम भावना का परिचय देते हुए खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई। कालेज में ध्वजारोहण के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें खेल भावना व नियमों के अनुसार खेलने व नशे से दूर रहने की शपथ ली गई। मुख्यातिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अनिवार्य अंग है, यह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि प्रकृति प्रदत्त शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक क्षमताओं को निखारने व अभिव्यक्त करने का माध्यम है।

उप प्राचार्य मुनीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1500 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला), लंबी कूद (महिला), शाट पुट (पुरुष) और 100 मीटर दौड़ (पुरुष, महिला, टीचिंग व नान- टीचिंग स्टाफ) जैसी स्पर्धाएं आयोजित होंगी। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा पांच हजार मीटर व 10 हजार मीटर पुरुष दौड़ के परिणाम घोषित किए जाएंगे। समापन समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान विजेताओं को सम्मानित करेंगे। आयोजन सचिव द्वारा वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

परिणाम
800 मीटर दौड़ : पुरुष वर्ग में अजय प्रथम, जतिन द्वितीय, यमन तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम, आशा द्वितीय, काफी तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ : पुरुष वर्ग में विजय प्रथम, यमन द्वितीय, जतिन तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम, आशा द्वितीय, निशु तृतीय स्थान पर रहे।
डिस्कस थ्रो : पुरुष वर्ग में राघव प्रथम, अमित द्वितीय, साहिल तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम, काफी द्वितीय, आशा तृतीय स्थान पर रहे।

शाट पुट: पुरुष वर्ग में राघव प्रथम, साहिल द्वितीय, अमित तृतीय और महिला वर्ग में काफी प्रथम, गरिमा द्वितीय, आशा तृतीय स्थान पर रहे।
लांग जंप : पुरुष वर्ग में ईशु प्रथम, हिमांशु द्वितीय, साहिल तृतीय और महिला वर्ग में आशा प्रथम, गरिमा द्वितीय, निशु तृतीय स्थान पर रहे।

ट्रिपल जंप : पुरुष वर्ग में साहिल प्रथम, ईशु द्वितीय, यमन तृतीय और महिला वर्ग में आशा प्रथम, गरिमा द्वितीय, निशू तृतीय स्थान पर रहे।
हाई जंप : पुरुष वर्ग में साहिल प्रथम, हिमांशु द्वितीय, अंशुल तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम, आशा द्वितीय, नीतू तृतीय स्थान पर रहे।

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम