Railway news ; रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : जींद-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर 35 दिन से रद्​द 5 ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौटी, यात्रियों को मिली राहत

35 दिन से बन्द पड़ी थी ट्रेनें

Sonia kundu
3 Min Read

Railway news : जींद : दिल्ली-अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक के जाम होने के कारण 35 दिनों से रद चल रही पांच ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौट आई हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। किसानों द्वारा अंबाला में रेलवे ट्रैक रोकने के चलते दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों को जींद के रास्ते भेजा जा रहा था और इस कारण हर 9 मिनट में फाटक बंद होती थी और वाहनों का लंबा जाम लग रहा था। अब सभी ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार ही चलेंगी। इसे लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

 

ट्रेन नंबर 04425-26 दिल्ली-नरवाना पैसेंजर, 04453-56 दिल्ली-जींद, 04987-88 जींद-दिल्ली, 04993-94 कुरुक्षेत्र-जींद, 04995-96 जींद-पानीपत ट्रेन मंगलवार को सुचारू रूप से चल पड़ी। 35 दिन से ये ट्रेनें रद चल रही थी। इसके अलावा 14028-27 जींद-फिरोजपुर एक्सप्रेस और 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन को भी रूट के अनुसार ही चलने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन जींद जंक्शन तक और जींद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन को जाखल से फिरोजपुर जंक्शन के बीच चलाया जा रहा था।

 

Railway news : 35 दिन से ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे थे किसान

बताते चलें कि पिछले 35 दिनों से शंभू बार्डर के पास अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर डटे हुए थे। किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू किया हुआ था। इसके कारण उस रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली सवारी और मालगाड़ियों का आवागमन दिल्ली-बठिंडा ट्रैक से किया जा रहा था। इन ट्रेनों को खड़ा करने के लिए भी ट्रैक खाली नहीं मिल पा रहे थे क्योंकि हर समय सवारी या मालगाड़ी ट्रैकों पर खड़ी रहती है। सवारी गाड़ियाें को कई-कई देर आउटर पर खड़ा रखा जा रहा था, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी।

 

Railway news ; रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : जींद-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर 35 दिन से रद्​द 5 ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौटी, यात्रियों को मिली राहत
Railway news ; रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : जींद-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर 35 दिन से रद्​द 5 ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौटी, यात्रियों को मिली राहत

इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली या पंजाब की तरफ जाने के लिए समय पर ट्रेनें नहीं मिल रही थी। इन पैसेंजर ट्रेनों के बहाल होने से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि दैनिक यात्रियों को जींद से आगे उचाना, नरवाना, टोहाना और जाखल जाने के लिए शाम के समय ट्रेन नहीं मिल पा रही थी। अब दैनिक यात्रियों को घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

 

रेलवे (railway news)  ने जारी किया नोटिफिकेशन

पिछले 35 दिनों से बंद पड़े अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक खुल गया है। इसके कारण वहां से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक की पांच ट्रेनों को भी बहाल कर दिया गया है। फिरोजपुर-जींद और दिल्ली-जाखल पैसेंजर टे्रन भी अपने निर्धारित स्टेशन तक आवागमन करेगी।
–जयप्रकाश, रेलवे अधीक्षक, स्टेशन जींद

 

Share This Article