Railway Station Upgrade: पलवल: हरियाणा का पलवल रेलवे स्टेशन (Palwal Railway Station) जल्द ही पूरी तरह बदले हुए रूप में नजर आएगा। स्टेशन के प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज को आधुनिक बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। राजस्थान के कोटा से ग्रेनाइट पत्थर और लखनऊ से फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए लोहे का सामान मंगवाया गया है।
Railway Station Upgrade: नए फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर काम शुरू
स्टेशन के 10 प्लेटफॉर्म में से 1, 2, 1A, 1B, 7 और 8 नंबर के प्लेटफॉर्म पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए गाइडिंग पाथ का निर्माण भी किया जा रहा है। पुराने फुटओवर ब्रिज, जो 1960 के दशक में बने थे और अब तक बड़े सुधारों से वंचित थे जिसे तोड़कर 20 फीट चौड़े नए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
Railway Station Upgrade: आधुनिक सुविधाएं और यात्रियों की सहूलियत
फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई 8 फीट से बढ़ाकर 20 फीट की जा रही है ताकि यात्रियों की भीड़ को आसानी से संभाला जा सके। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म को ग्रेनाइट पत्थरों से सजाया जा रहा है, जिससे स्टेशन का लुक भी निखरेगा और यात्रियों के लिए सफर आरामदायक बनेगा।
Railway Station Upgrade: हर रोज 30 हजार यात्री करते हैं सफर
पलवल रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 25,000 से 30,000 यात्री सफर करते हैं। यहाँ 12 से ज्यादा लोकल ट्रेनें और 3 दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। बढ़ती आबादी और यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन के पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई है।
इस बदलाव के साथ चमकेगा पलवल स्टेशन!