Rapid Metro: दिल्ली-करनाल रैपिड मेट्रो की होगी शुरुआत: 17 स्टेशन बनेंगे, 160 किमी/घंटा की स्पीड से 45 मिनट में होगा सफर

Anita Khatkar
1 Min Read

Rapid Metro: हरियाणा में जल्द ही एक नई रैपिड मेट्रो लाइन शुरू होने वाली है, जो दिल्ली से करनाल तक सुपरफास्ट यात्रा का एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। इस प्रोजेक्ट से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी नया मुकाम हासिल होगा।

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) द्वारा वर्ल्ड ट्रांसपोर्ट डे पर शेयर किए गए एक टीज़र के अनुसार, इस मेट्रो की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा तक होगी, जो इसे एक प्रचंड रफ्तार वाली रैपिड मेट्रो बना देगा। इसका अर्थ यह है कि दिल्ली से करनाल की 135 किमी की दूरी अब केवल 45 मिनट में तय की जा सकेगी, जबकि वर्तमान में यह यात्रा ढाई घंटे की होती है।

https://x.com/officialncrtc/status/1855213029455184376?t=…

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी