Family ID में इस कारण से कट रहे हैं राशन कार्ड, एक बार जरूर चेक करें ये अपडेट; नहीं तो हरियाणा की सभी स्कीमों से होगी छूटी

Anita Khatkar
2 Min Read

Family ID : हरियाणा में फैमिली ID को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी हरियाणा सरकारी की किसी स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको Family ID में इनकम का वेरिफिकेशन करवाना बहुत ही जरूरी है। इनकम वेरिफिकेशन के बाद ही आप हरियाणा सरकार की किसी योजना का लाभ ले पाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं हरियाणा सरकार आपके द्वारा बताई गई इनकम को आपकी फाइनल इनकम नहीं मानती बल्कि सरकार अपनी तरफ से अलग-अलग तरीकों से आपकी इनकम की जांच करती है।

हरियाणा में जब से Family ID से BPL राशन कार्ड धारकों की लिस्ट जारी हुई हैं तब से प्रदेश के कई नागरिक परेशान हो गए है, क्योंकि हरियाणा सरकार ने Family ID के जरिए जो नई लिस्ट जारी की है उसमें बहुत से राशन कार्ड काट दिए गए हैं। प्रदेश के जिन परिवारों के राशन कार्ड काटे गए हैं वो जानना चाहते हैं कि किस वजह से उनके राशन कार्ड काटे गए हैं। इन्हीं सवालों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने Family ID पोर्टल पर एक नए ऑप्शन को जारी किया है।

Family ID में इस कारण से कट रहे हैं राशन कार्ड, एक बार जरूर चेक करें ये अपडेट; नहीं तो हरियाणा की सभी स्कीमों से होगी छूटी
Family ID में इस कारण से कट रहे हैं राशन कार्ड, एक बार जरूर चेक करें ये अपडेट; नहीं तो हरियाणा की सभी स्कीमों से होगी छूटी

प्रदेश के नागरिक अब खुद से देख पाएंगे कि फैमिली आईडी में उनकी कितनी इनकम वेरिफाई है। इससे जिन नागरिकों के राशन कार्ड कटे हैं वो देख पाएंगे की FAMILY ID में उनकी इनकम कितनी और क्यों बढ़ी है। सामान्य अभी तक ये देखने को मिला है कि हरियाणा सरकार ने इनकम टैक्स भरने वालों, पर्सनल 4 पहिया वाहन वालों, परिवार में सरकारी नौकरी वालों, बैंक खाते में लिमिट से ज्यादा लेन-देने करने वालों आदि के राशन कार्ड काटने शुरू कर दिए हैं और Family id में नई अपडेटेड इनकम दिखनी शुरू हो गई है।

Web Stories

Share This Article
चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान एक मिनट में ऐसे करें पता कहीं आपकी गाड़ी का चालान तो नहीं कटा।