Jind JEE Mean 2025 : सुपर-100 के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे खटकड़ गांव के छात्र रविंद्र ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.87 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। वहीं जामनी गांव निवासी दीपेंद्र ने 99.17 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 85 परसेंटाइल से अधिक अंक में काकड़ौद की छात्रा राधा रानी ने 98.78, बागडू खुर्द की वीना देवी और उचाना के आशु ने 95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए।
वहीं झांझ कलां के इशांत ने 88.22, सफीदों की छात्रा खुशबू ने 87.21, सफीदों की छात्रा शिक्षा ने 86 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। रविंद्र और दीपेंद्र के पिता मजदूरी का काम करते हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इन छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है।