Rewari bus accident : हरियाणा में सवारियों से भरी रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई, 15 यात्री घायल

Sonia kundu
2 Min Read

Rewari bus accident : हरियाणा के रेवाड़ी के राव गोपाल देव चौक के पास रोडवेज बस ट्रक टक्करा गई। इस जोरदार टक्कर से बस में सवार 15 सवारियां घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि आज रेवाड़ी बस स्टेंड से रोडवेज बस महेन्द्रगढ़ जाने के लिए जब निकली तो बस खचाखच भरी हुई थी। कई यात्री सीट नहीं मिलने के कारण खड़े हुए थे। बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं। बस जब रेवाड़ी बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।

 

टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रामपुरा थाना (Rewari bus accident)  पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भर्ती यात्री किशन कुमार, प्रिया और सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। यदि उसने समय पर ब्रेक लगाए जाते तो यह हादसा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी