Rewari bus accident : हरियाणा में सवारियों से भरी रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई, 15 यात्री घायल

Sonia kundu
2 Min Read

Rewari bus accident : हरियाणा के रेवाड़ी के राव गोपाल देव चौक के पास रोडवेज बस ट्रक टक्करा गई। इस जोरदार टक्कर से बस में सवार 15 सवारियां घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि आज रेवाड़ी बस स्टेंड से रोडवेज बस महेन्द्रगढ़ जाने के लिए जब निकली तो बस खचाखच भरी हुई थी। कई यात्री सीट नहीं मिलने के कारण खड़े हुए थे। बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं। बस जब रेवाड़ी बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।

 

टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रामपुरा थाना (Rewari bus accident)  पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भर्ती यात्री किशन कुमार, प्रिया और सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। यदि उसने समय पर ब्रेक लगाए जाते तो यह हादसा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories

Share This Article
क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां इस अंग में दर्द हुआ तो समझिए किडनी की बीमारी है। कौन हैं मासूम शर्मा? जिनके 3 गानों पर हरियाणा सरकार ने लगाया बैन, विवादों से पुराना नाता