New Haryana Roadways Bus : हरियाणा में अब हर गांव के बस अड्डे तक रोडवेज की लारी की पहुंच होगी। प्रदेश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरियाणा में सभी गांवों में रोडवेज की बस सर्विस उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए बसें कम पड़ रही हैं और और बसों की खरीद की जाए। प्रदेश में फिलहाल 4 हजार के करीब बसें हैं और 1300 और नई बसें खरीदी जाएंगी। ऐसे में रोडवेज बसों का टोटा प्रदेश से दूर होने की संभावना है।
मंत्री विज ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत हरियाणा के उन सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी, जहां हाल-फिलहाल कोई बस नहीं चल रही है। सरकार का मकसद सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। प्रदेश में करीब 7,243 गांव हैं और अभी भी 700 से ज्यादा ऐसे गांव हैं, जहां रोडवेज की बस सेवा नहीं है।
रोडवेज के बेड़े में बढ़ेगी बसों की संख्या
रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या भी जल्द बढ़ने जा रही है। फिलहाल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 4 हजार बसें हैं। अब इस बेड़े को बढ़ाकर 5300 बसों का करने की तैयारी है। हालांकि हर गांव में रोडवेज बस सर्विस मुहैया करवाने की तैयारी तो बजट सत्र से ही शुरू हो गई थी।
हर जिले में 15 से 20 गांव ऐसे, जहां बसें नहीं पहुंच रही
हरियाणा के लगभग हर जिले में ऐसे 15 से 20 गांव हैं, जहां रोडवेज की बस नहीं पहुंच पा रही हैं। दरअसल कुछ गांव तो ऐसे हैं, जो मुख्य नेशनल हाईवे से तीन से चार किलोमीटर लिंक रोड पर हैं। ऐसे में इन गांवों के अंदर तो बसें नहीं जा रही, नेशनल हाईवे पर ही यात्रियों को उतार दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर जींद में गोहाना रोड पर बसें चल रही हैं लेकिन हाईवे से दो किलोमीटर दूर निडानी, रधाना, बराह कलां, सुंदरपुर जैसे गांवों में बसें नहीं पहुंच पाती।