Jind to Haldwani roadways bus time : मंकर संक्रांति के अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन जीन्द से हल्द्वानी के लिए बस सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। यात्रियों की बड़े लंबे समय से मांग थी कि जीन्द से हल्द्वानी के लिए कोई हरियाणा रोडवेज शुरू की जाए।
ये रहेगी Jind to Haldwani रोडवेज बस की समयसारिणी
हरियाणा राज्य परिवहन जीन्द उत्तराखण्ड एक्सप्रैस
जीन्द बिजनौर हल्द्वानी (Jind Bijanaur Haldwani)
वाया : सफीदों,पानीपत,शामली,राणा-चौक,मीरापुर,बिजनौर,धामपुर,जसपुर,काशीपुर,रुद्रपुर
Jind से चलने का समय सुबह 8:40 जीन्द से
सुबह 9:40 सफीदों से
सुबह 10:40 बजे (पानीपत नए बस स्टैंड से)
सुबह 11:40 बजे शामली से
दोपहर 1:00 बजे मुज्जफरनगर (राणा-चौक से)
दोपहर 2:30 बजे बिजनौर से हल्द्वानी ।

ये रहेगा Jind to Haldwani वापसी समय
हल्द्वानी से चलने का समय सुबह 5:00 बजे
सुबह 5:30 बजे रुद्रपुर से
सुबह 9:30 बजे बिजनौर से
सुबह 11:00 बजे मुज्जफरनगर (राणा-चौक) से
नोट – आने वाले समय में इस बस को हिसार से भी संचालित किया जा सकता है एवं समय सारणी में परिवर्तन सम्भव है।