Jind Roadways driver suspended : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में शहर के रामपुरा रोड पर नशे में धुत्त चालक रोडवेज बस को मार्ग के बीच में छोड़कर फरार हो गया। इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई और जान जोखिम में डाला। बाद में रोडवेज का दूसरा चालक सवारियों को उनके गतंव्य तक लेकर गया। ड्यूटी समय में शराब पीने पर चालक नरेंद्र को रोडवेज महाप्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार सफीदों बस स्टैंड से गांव भंभेवा-हाडवा-भागखेड़ा के लिए रूट निर्धारित किया हुआ है। मंगलवार शाम को तय समय पर चालक नरेंद्र ने बस को स्टैंड पर लगा दिया और सवारियां बैठ गई। इसी दौरान बस चालक नरेंद्र वहां से चला गया। करीब आधा घंटा के बाद वह शराब में नशे में धुत्त होकर आया और बस को चलाने लगा।
अड्डे से बस को किसी तरीके से निकाल लिया, लेकिन रामपुरा रोड पर कुछ दूरी पर जाते ही धैर्य जवाब दे गया। जब सवारियों ने जान का खतरा दिखाई दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह सवारियों से भरी बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया। काफी देर तक बस में बैठी सवारियां परेशान होती रही। उसके बाद किसी ने इसकी सूचना सफीदों बस स्टैंड पर दी।
जीन्द डिपो जीएम ने किया सस्पेंड : Jind Roadways driver suspended
सूचना पाकर रोडवेज अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आननफानन में किसी अन्य रोडवेज चालक को बुलाया गया और बस को लेकर गंतव्य की तरफ रवाना हुआ। बस में बैठी सवारियों का आरोप था कि बस का चालक नशे में धुत्त था और वह बस को बीच रास्ते छोड़कर फरार हो गया और उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
इस दौरान उसने काफी सवारियों की (haryana roadways jind) जान को खतरा में डाला हैं। वहीं बस को चलाने के पहुंचे चालक सुरेंद्र का कहना है कि उसे नहीं पता कि बस के चालक ने शराब पी रखी थी या नहीं। उसे तो अचानक ही बुलाया गया था और वह बस को रूट पर लेकर जा रहा है।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन (GM Rahul jain) ने बताया कि ड्यूटी समय में शराब पीकर बस चलाने पर चालक नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया हैं। विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।