Sapna Choudhary Son Name: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी और सिंगर वीर साहू के बेटे का नामकरण समारोह 11 नवंबर को हरियाणा के सिंघवा-मदनहेड़ी गांव में आयोजित किया जाएगा। इस महाआयोजन का जिम्मा खाप पंचायत और गांव के लोगों ने लिया है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई मंत्री के शामिल होने की संभावना है, जबकि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वर बच्चे का नामकरण करेंगे।
Sapna Choudhary Son Name खाप पंचायत का विशेष आयोजन
सपना और वीर साहू के दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी में खाप पंचायत ने इस नामकरण (Sapna Choudhary Son Name) को एक भव्य आयोजन का रूप देने का निर्णय लिया। पंचायत के प्रतिनिधियों ने सपना और वीर से मुलाकात कर इस संस्कार का आयोजन अपने कंधों पर लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों ने सहर्ष स्वीकार किया।
30 हजार लोगों के लिए भोज की (Sapna Choudhary Son Name) तैयारी
नामकरण समारोह में करीब 25 से 30 हजार लोगों के लिए विशाल भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में सभी वर्गों के लोग – मजदूर से लेकर बड़े मंत्री तक – शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
बब्बू मान करेंगे परफॉर्मेंस
समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर बब्बू मान परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कई अन्य मशहूर कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। खाप पंचायत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी है।
समारोह का कार्यक्रम
समारोह का आगाज 11 नवंबर की सुबह 11 बजे पादुका पूजन के साथ होगा। 11:30 बजे नामकरण संस्कार होगा और दोपहर 12 बजे विशाल भोज का आयोजन होगा। 2 बजे से कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शुरू होंगी और शाम 4 से 6 बजे तक बब्बू मान का परफॉर्मेंस रहेगा। सपना चौधरी और वीर साहू की लोकप्रियता के चलते इस आयोजन में देशभर (Sapna Choudhary veer sahu Son Name) से उनके चाहने वालों के जुटने की उम्मीद है।