Sarpanch Suspend: कैथल में सरपंच सस्पेंड ! देखिए क्या छुपाने के मामले में हुई कार्रवाई

Anita Khatkar
3 Min Read

Sarpanch Suspend: कैथल: कैथल की उपायुक्त (डीसी) प्रीति ने गुहला खंड के माजरी गांव के सरपंच सतनाम सिंह को उनके पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई पंचायत चुनाव के समय कोर्ट केस की जानकारी छिपाने के आरोपों के सही पाए जाने के बाद की गई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर शुरू हुई जांच

सितंबर में ग्रामीणों ने सरपंच सतनाम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने आपराधिक और कोर्ट केस की जानकारी छिपाई। शिकायत के आधार पर डीसी प्रीति ने गुहला के एसडीएम को जांच के आदेश दिए।

जांच के बाद आरोप सही पाए गए

एसडीएम की प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद मामला अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) के पास अंतिम जांच के लिए भेजा गया। एडीसी ने जांच के दौरान सरपंच से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन सरपंच संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा। इसके बाद डीसी प्रीति ने सरपंच को पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए।

सरपंच पर निलंबन के बाद की पाबंदियां

निलंबन के आदेशों के तहत सरपंच सतनाम सिंह अब किसी भी ग्राम पंचायत की बैठक या अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकता है।

प्रशासन का सख्त संदेश

यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से पारदर्शिता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। डीसी प्रीति ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान झूठी जानकारी देना गंभीर अपराध है और भविष्य में ऐसी शिकायतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामीणों में इस निर्णय के बाद प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है और यह संदेश गया है कि कानून और पारदर्शिता के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

Sarpanch Suspend: कैथल में सरपंच सस्पेंड ! देखिए क्या छुपाने के मामले में हुई कार्रवाई
Sarpanch Suspend: कैथल में सरपंच सस्पेंड ! देखिए क्या छुपाने के मामले में हुई कार्रवाई

जींद जिले में भी में तालाब की जमीन पर चौपाल बनाने के आरोप में करसोला गांव के सरपंच महेंद्र लाठर को सस्पेंड कर दिया गया है। जींद जिला उपायुक्त (DC) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

देखिए जींद में सरपंच को सस्पेंड करने वाली खबर

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।