Railway underpass : भिवानी रोड पर दिल्ली- बठिंडा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन अंडरपास की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। सोमवार शाम को एचएसआरडीसी के डीजीएम शशांक कुुमार वार्ड 31 के पार्षद संजय गोयल की मांग पर निर्माणाधीन अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे। संजय गोयल और स्थानीय लोगों ने डीजीएम को बताया कि निर्माणाधीन अंडरपास की वजह से आसपास की गलियों में सीवरेज निकासी ठप पड़ी है। सीवरेज का पानी अंडरपास में भरा हुआ है।
बदबू की वजह से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। इससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। लोगों ने अंडरपास से पानी निकलवाने और जल्द निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने व अंडरपास का निर्माण पूरा करवाने की मांग की। सर्विस रोड नहीं बनने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। कालोनी निवासियों ने कहा कि वे घरों में कैद हो गए हैं। डीजीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवरेज और बरसाती लाइन को दबा दी जाएगी और एक महीने में अंडरपास का निर्माण पूरा हो जाएगा वहीं सर्विस रोड भी पूरा कर लिया जाएगा।
निर्माण में हो रही देरी, एक दर्जन कालोनियों का रास्ता बंद
भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। बार-बार डेडलाइन बढ़ती चली गई। पिछली बार डेडलाइन दिसंबर तक बढ़ाई गई थी। उसके बावजूद ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया। भिवानी रोड क्षेत्र की करीब एक दर्जन कालोनियों का इस अंडरपास की वजह से रास्ता बंद हैं। अजमेर बस्ती, खेम नगर, बाल आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, बुढ़ाबाबा बस्ती, गुप्ता कालोनी सहित अन्य कालोनियों के लोगों को बाजार में आने व भिवानी रोड के दूसरी तरफ जाने के लिए इधर-उधर गलियों में भटकना पड़ता है।
एक माह में अंडरपास हो जाएगा तैयार : डीजीएम
एचएसआरडीसी के डीजीएम शशांक कुमार ने कहा कि भिवानी रोड अंडरपास का निरीक्षण किया है। स्थानीय लोगों ने अंडरपास में भरे पानी को निकलवाने, सीवरेज व्यवस्था करने को लेकर मांगें रखी हैं। जल्द ही सीवरेज लाइन डाल दी जाएगी। लेकिन उससे आगे सीवर लाइन या नाले को लेकर जो दिक्कत है, उसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात करनी होगी। सर्विस रोड सहित कुछ काम बाकी है, करीब एक महीने में काम पूरा हो जाएगा।