Shivdham Yojana : उचाना में श्मशान घाट, कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने का काम शुरू, 9 लाख होंगे खर्च

Sonia kundu
2 Min Read

जींद जिले के उचाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिवधाम योजना (Shivdham Yojana) के तहत श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बुडायन गांव में श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदीवारी पर 9 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। एक माह में काम पूरा होने की उम्मीद है।

 

गौरतलब है कि सरकार ने शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाट व कब्रिस्तान के नवीनीकरण का काम करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत उचाना क्षेत्र के गांव बुडायन, मोहनगढ़, मांडी कलां, खांडा, बडनपुर, खेड़ी सफा, घोघड़ियां, चांदपुर, शामदो, दरोली खेड़ा समेत कई गांवों में श्मशान घाटों के रास्तों को पक्का करने, शेड व चहारदीवारी का निर्माण, पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है।

Shivdham Yojana: Work on construction of boundary wall of cremation ground and cemetery started in Uchana, Rs 9 lakh will be spent
Shivdham Yojana: Work on construction of boundary wall of cremation ground and cemetery started in Uchana, Rs 9 lakh will be spent

इस पर चार करोड़ 24 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसके अलावा गांवों में कच्चे रास्तों का पक्का करने का काम भी चल रहा है।

एक माह में होगा काम पूरा : नसीब

बुडायन गांव के सरपंच प्रतिनिधि नसीब ने बताया कि गांव में शिव धाम योजना के तहत श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम चल रहा है, इसी माह काम पूरा हो जाएगा। चारदीवारी पर करीब 9 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे पहले श्मशान में शेड का काम पूरा हो चुका है। सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए लगातार ग्रांट भेजी जा रही है।

Web Stories

Share This Article
नए साल पर सानिया मिर्जा की नई शुरुआत, अतीत को पीछे छोड़ इस ‘परिवार’ के साथ सफर का किया खुल्लम खुल्ला ऐलान मोटे-मोटे स्वेटर और मोजा पहनने के बाद भी लगती है ठंड? शरीर में इस विटामिन की हो सकती है भारी कमी। अंग्रेजों के कैंप में जबरन क्यों भेजी जाती थी तवायफें वैवाहिक जीवन में चाहते हैं शांति, तो हमेशा याद रखें चाणक्य की ये बातें चाणक्य नीतिः इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, सफलता के लिए चुप रहना जरुरी