Shruti Choudhry Haryana: नहरों का पानी किसानों की टेल तक पहुंचे: मंत्री श्रुति चौधरी ने दिए निर्देश

Anita Khatkar
2 Min Read

Shruti Choudhry Haryana: चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने किसानों के खेतों तक नहर के पानी की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि पानी की सही आपूर्ति से किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Shruti Choudhry Haryana: हर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान जरूरी

श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर किसानों से मिलें और पता करें कि नहर के पानी की आपूर्ति में किस तरह की समस्याएं आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत दी जा सके।

Shruti Choudhry Haryana: किसानों की राहत के लिए सक्रियता बढ़ाने के निर्देश

मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपनी सक्रियता बढ़ाएं और समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की योजनाएं और प्रबंधन तभी सफल होंगे जब पानी की सही आपूर्ति किसानों के खेतों तक पहुंचेगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।