Sidhu Moosewala Ka Bhai: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर और वीडियो शेयर, हु-बहु सिद्धू के जैसा है उसका भाई

Anita Khatkar
2 Min Read

Sidhu Moosewala Ka Bhai: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने अपने सबसे छोटे बेटे शुभदीप की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। इस फोटो में शुभदीप पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं और हूबहू अपने बड़े भाई सिद्धू मूसेवाला की तरह दिख रहे हैं।

वीडियो में भावुक पल

एक वीडियो में Sidhu Moosewala, उनके माता-पिता और छोटे भाई की कुछ प्यारी तस्वीरों की रील बनाई गई है। वीडियो में भावुक पल है जब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने छोटे बेटे शुभदीप को खुद पगड़ी बांधते हुए दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DCEwTtmRHX7/?igsh=azMwd3RvZjE4cGtj

मार्च में जन्मा शुभदीप

मार्च में जन्मे शुभदीप को लेकर परिवार में बड़ी खुशी है। इस वीडियो में नवजात को जन्म देने में मदद कर रहे मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम भी दिखाई दे रही है। बलकौर सिंह केक काटते हुए और अपने बेटे के स्वागत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम था शुभदीप

Sidhu Moosewala का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, जिसे अब उनके छोटे भाई ने अपनाया है। इस नाम का चयन माता-पिता द्वारा अपने बेटे की याद को जीवित रखने का संकेत माना जा रहा है।

Sidhu Moosewala Ka Bhai: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर और वीडियो शेयर, हु-बहु सिद्धू के जैसा है उसका भाई
Sidhu Moosewala Ka Bhai: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर और वीडियो शेयर, हु-बहु सिद्धू के जैसा है उसका भाई

अफवाहों पर परिवार की विनती

Sidhu Moosewala के माता-पिता चरण कौर और बलकौर सिंह ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि परिवार के बारे में फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने परिवार के शुभचिंतकों से अपील की थी कि सही जानकारी परिवार खुद सबके साथ साझा करेगा।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में हुई थी। उनकी अचानक सुरक्षा हटाए जाने के बाद छह हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।