200 रुपए में पलटी किस्मत : हरियाणा के प्लंबर ने जीती डेढ़ करोड़ की लॉटरी, Sirsa में खुशी से पूरी रात नहीं सोया परिवार

Sonia kundu
2 Min Read

Sirsa plumber lottery : हरियाणा के सिरसा में एक साधारण प्लंबर मंगल सिंह की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा शहर हैरान रह गया। मंगल ने 200 रुपए की लॉटरी खरीदी और मंगलवार रात उसे डेढ़ करोड़ का पहला इनाम मिलने की खबर मिली। पहले तो वह यकीन नहीं कर पाया, लेकिन जब एजेंसी संचालक और आयकर सलाहकार ने पुष्टि की, तो खुशी का माहौल छा गया।

 

कौन है Sirsa का प्लंबर मंगल सिंह?

मंगल सिंह सिरसा के गांव चाहरवाला का रहने वाला है। पिछले 10 साल से वह सिरसा में किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन कर रहा है। पत्नी वंदना और बेटी गन्नू के साथ मंगल रोजाना 600 से 700 रुपए कमाता था। पिछले 4 साल से वह लगातार लॉटरी खरीद रहा था, जो इस बार उसकी किस्मत का सितारा बन गई।

Sirsa के गांव में जश्न का माहौल

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगने की खबर मिलते ही परिवार और पड़ोसियों ने ढोल बजवाए और जमकर डांस किया। मंगल ने बताया कि इस रकम से वह अपना खुद का घर बनाएगा और अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा।

कड़ी मेहनत और भाग्य का संगम

मंगल सिंह ने (sirsa mangal singh) यह इनाम मानसा की सुमित लॉटरी एजेंसी के एजेंट ललित गुंबर से खरीदी लॉटरी से जीता। यह कहानी साबित करती है कि मेहनत के साथ किस्मत कभी भी पलट सकती है।

 

Luck changed for 200 rupees: Plumber from Haryana won lottery of Rs 1.5 crore, family did not sleep the whole night with happiness
Luck changed for 200 rupees: Plumber from Haryana won lottery of Rs 1.5 crore, family did not sleep the whole night with happiness

अब आगे क्या?

मंगल सिंह ने कहा कि वह इस रकम का सही उपयोग कर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएगा और परिवार के लिए सुविधाएं जुटाएगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी