Sonipat News: सोनीपत नागरिक अस्पताल में 24 घंटे इलाज, अब नहीं जाना पड़ेगा खानपुर मेडिकल कॉलेज

Anita Khatkar
3 Min Read

Sonipat News: सोनीपत: अब सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरीजों को 24 घंटे इलाज मिल सकेगा, खासकर उन मरीजों के लिए जो एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) टीबी से पीड़ित हैं। पहले इन मरीजों को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाता था, लेकिन अब अस्पताल में ही एक मॉडर्न टीबी सेंटर तैयार किया जाएगा। इस सेंटर के बनने से मरीजों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।

Sonipat News: नए मॉडर्न टीबी सेंटर का शुभारंभ

नागरिक अस्पताल में 20 बेड का एक नया TB वार्ड स्थापित किया जाएगा, जो पूरी तरह से मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा। इस वार्ड में मरीजों को ऑनलाइन रिपोर्ट मिलेगी, साथ ही बेड पर ही एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मरीजों की पूरी हिस्ट्री तैयार की जाएगी और इलाज की प्रोसेस रिपोर्ट भी बनाई जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इस सप्ताह में वार्ड के लिए तीन संभावित स्थानों का निरीक्षण किया है और जल्द ही इसे फाइनल किया जाएगा।

Sonipat News: TB के मरीजों को मिलेगा विशेष ध्यान

इस नए वार्ड में गंभीर रूप से बीमार टीबी मरीजों की 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। मरीजों को इलाज के दौरान प्रोटीन डाइट की आवश्यकता होती है, जिसे अस्पताल द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। पहले टीबी के मरीजों को हर महीने 500 रुपए मिलते थे, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी जाएगी।

नई सुविधाओं से खत्म होगी रेफरल की समस्या

अस्पताल में वर्तमान में 200 बेड हैं, लेकिन कुछ सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाता था। जैसे अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होना, ब्लड कंपोनेंट की व्यवस्था न होना और एमडीआर टीबी के मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था न होना। अब इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा और मरीजों को इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।

TB के लिए टोल फ्री नंबर जारी

टीबी से संबंधित जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 जारी किया है, जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति टीबी के लक्षणों, इलाज और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी हो रही हो, खांसी में बलगम या खून आ रहा हो, या वजन लगातार कम हो रहा हो, तो उसे इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Sonipat News: सोनीपत नागरिक अस्पताल में 24 घंटे इलाज, अब नहीं जाना पड़ेगा खानपुर मेडिकल कॉलेज
Sonipat News: सोनीपत नागरिक अस्पताल में 24 घंटे इलाज, अब नहीं जाना पड़ेगा खानपुर मेडिकल कॉलेज

Sonipat News: अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया जारी

अधिकारियों के अनुसार नागरिक अस्पताल में जल्द ही एक मॉडर्न टीबी सेंटर की स्थापना होगी, जहां एमडीआर टीबी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जिससे मरीजों को हर समय मदद मिल सकेगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी