Sonipat news : हरियाणा में पिता ने बेटे को पहलवान बनाने के लिए बनवाया फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Sonia kundu
2 Min Read

Sonipat news : हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर (gannaur) में फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनावार अपने बेटे को अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिताओं में उतारने के मामले में पटियाला पुलिस ने शेखपुरा गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश पहलवान को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपने बेटे की उम्र तीन साल कम दिखाकर कम उम्र के खिलाड़ियों के साथ खिलाया।

पटियाला के एसपी देहात राजेश छिब्बर ने बताया कि इंद्रजीत सिंह निवासी गांव सियालू, तहसील राजपुरा ने 27 अक्तूबर को ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की जांच के बाद थाना सदर पटियाला में केस दर्ज किया गया। इसके बाद 13 दिसंबर को आरोपी ब्रह्मप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।

 

जांच में पता चला कि (sonipat news) ब्रह्मप्रकाश के बेटे का जन्म एक सितंबर, 2006 को हुआ था, लेकिन उसने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जन्म तिथि एक सितंबर, 2009 दर्ज करवाई। इस फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र के आधार पर लड़के को सरकारी स्कूल बहादुरगढ़ में छठी कक्षा में दाखिल करवाया गया और उसे अंडर-14 की कई कुश्ती प्रतियोगिताओं में खिलाया गया, जिससे योग्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ।

 

एसपी ने बताया कि आरोपी के पुलिस रिमांड के दौरान इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा। आरोपी ने यह जन्म प्रमाण-पत्र कहां से बनवाया और इसमें और कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण