SSC MTS 2024 : 10 वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, SSC में 15 हजार पदों पर निकली भर्ती

MTS और हवलदार पद समेत कई पद भरे जाएंगे

नौकरी के इन्तजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है।।स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (ssc) ने 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए MTS और हवलदार की सीधी भर्ती निकाली है । Multi Tasking (Non-Technical) Staff और Havaldar (CBIC & CBN) Examination-2024 की घोषणा अपने वार्षिक कैलेंडर में की है । योग्यता रखने वाले आवेदक 27 जून से अपना फॉर्म भर सकते हैं ।

 

SSC MTS के लिए ये रहेगी योग्यता

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं की परीक्षा पास की हो । कम से कम कितने प्रतिशत नंबर हो ये नहीं बताया गया इसलिए कोई भी 10वीं पास भारतीय MTS और हवलदार दोनों पदों पर आवेदन कर सकता है ।

आयु संबंधित योग्यता

सामान्य वर्ग – 18 से 25,18- 27
(SSC MTS में कुछ राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के पदों पर 27 वर्ष तक के आवेदक भी फॉर्म भर सकते हैं। ) ओबीसी वर्ग को अलग से 3 साल और एससी एसटी को 5 वर्ष की नियमानुसार छूट रहेगी । आवेदक अपनी आयु संबधित योग्यता 01 अगस्त, 2024 तक पूरी करता हो।

 

SSC MTS और हवलदार के आवेदन करने के लिए ये रहेगी फीस

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस = 100 रुपए

एससी, एसटी, एक्स सर्विसमेन,दिव्यांग और महिलाओं की फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं लगेगी । अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो 2 बार करेक्शन किया जा सकता है जिसकी अलग अलग फीस लगेगी। इस फीस में किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी ।

फर्स्ट टाइम करेक्शन = 200 रुपए
सेकंड टाइम करेक्शन = 500 रुपए

 

SSC MTS के लिए ऐसे होगा चयन

1. CBT EXAM जो रिटन या ऑनलाइन होगा
2. PET/ PST ( फिजिकल टेस्ट) यह केवल हवलदार की पोस्ट के लिए होगा ।
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन

 

Exam का ये रहेगा पैटर्न

एग्जाम में कुल 2 सेशन होंगे ।
पहला सेशन
रीजनिंग = 20 प्रश्न , 60 अंक

मैथमेटिक्स= 20 प्रश्न, 60 अंक

इसके लिए 45 मिनिट का समय दिया जाएगा ।

 

दूसरा सेशन

सामान्य जानकारी [GK] = 25 प्रश्न,75 अंक इंग्लिश भाषा = 25 प्रश्न,75 अंक यानी 90 प्रश्न होंगे और कुल अंक 270 होंगे । पहले सेशन में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।
दूसरे सेशन में हर गलत प्रश्न के लिए 1 अंक कटा जाएगा ।

 

हवलदार की पोस्ट के लिए पुरुषों ( Male) का ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट

हाइट = 157.5 cm ( कम से कम)
चेस्ट = 76- 81 ( 5 सेंटीमीटर का फुलाव जरूरी )
वेट = BMI के अनुसार ( हाइट और उम्र के हिसाब से देखा जाएगा)
रेस = 1.6 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 मिनिट का समय मिलेगा

 

हवलदार की पोस्ट के लिए महिलाओं ( Female) का ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट

हाइट = 152 सेंटीमीटर ( कम से कम)
वेट = कम से कम 48 किलोग्राम
रेस = 1 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 मिनिट का समय मिलेगा ।

 

SSC MTS 2024: job for 10th pass, 15 thousand posts
SSC MTS 2024 application

Ssc mts में भर्ती के बाद ये रहेगी सैलरी
MTS और HAVALDAR को 1800 Grade pay के अनुसार X सिटीज में 30 हजार,Y सिटीज 28 हजार और Z cities में 26 हजार gross salary मिलेगी।

कुल पद = 15 हजार से ज्यादा
पदों की संभावना है क्योंकि केंद्र में MTS के 30 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं और हवलदार के पदों के भी बढ़ने की संभावना है क्योंकि टैक्स रेड करने के लिए पहले पुलिस की सहायता ली जाती थी किंतु अब डिपार्टमेंट के हवलदार ही रेड पर अफसरों के साथ जाया करेंगे ।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि = 27 जून,2024

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि = 31 जुलाई ,2024 रात्रि 11:59 तक

परीक्षा की संभावित तिथि = अक्टूबर या नवंबर 2024,

 

ऑनलाइन आवेदन करने के महत्वपूर्ण लिंक

अगर आपने अभी तक SSC का कोई फॉर्म ना भरा हो तो फॉर्म शुरू होने तक आप दिए गए लिंक से फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । 👇👇
https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page

डायरेक्ट लिंक

👇👇

https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/personal-details

 

ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक

https://ssc.gov.in/home

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *