Stage Carriage scheme ; जींद जिले में 35 रूटों पर चलेंगी 272 बसें, 150 गांवों के यात्रियों को फायदा, देखें सभी रूटों की सूची

जींद से पानीपत और नरवाना रूट पर सबसे ज्यादा परमिट

जींद : परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज स्कीम 2016 (Stage Carriage scheme) के तहत जिले में 35 रूटों पर निजी बसों के 272 परमिट जारी किए हैं। अब निजी बस आपरेटर परमिट के लिए आवेदन करेंगे। परमिट मिलने के बाद बसें रूटों पर उतर जाएंगी। हालंकि रोडवेज यूनियनें स्कीम का विरोध कर रही हैं। अगर इन रूटों पर बसें चलती हैं तो 110 से ज्यादा गांवों में परिवहन सुविधा बेहतर होगी। ज्यादातर रूट परमिट गांव से जिला मुख्यालय तक के हैं।

वर्ष 2016 में स्टेज कैरिज स्कीम (Stage Carriage scheme) के तहत निजी बसों को परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी किए गए थे। उस समय रूटों की संख्या नहीं दर्शाई गई थी, इसलिए मामला कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2020 में आदेश दिए कि या तो स्कीम में संशोधन करने या फिर इसे रद कर नए सिरे से जारी किए जाएं। इस पर विभाग ने संशोधन करते हुए परमिटों की संख्या जारी कर दी और इसके बाद सुझाव, दावे आपत्तियां मांगी गई। अब सोमवार शाम को विभिन्न रूटों के न्यूनतम परमिट जारी कर दिए गए। अब जो भी बस आपरेटर इन रूटों पर अपनी बसें चलाना चाहेगा, वह परमिट के लिए अप्लाई करेगा।

राेडवेज यूनियनें स्कीम को रद करने, प्राइवेट यूनियनें रूटों की संख्या बढ़ाने की कर रही मांग

इस रूट पर न्यूनतम इतने परमिट किए फिक्स
पिल्लूखेड़ा से रोहतक वाया धड़ोली, ललितखेड़ा, नंदगढ़, लिजवाना, जुलाना, लाखनमाजरा रूट पर न्यूनतम छह परमिट दिए गए हैं। जींद से हांसी वाया ईक्कस, रामराय, गुलकनी, राजथल, नारनौंद रूट पर 14 परमिट दिए गए हैं।
नरवाना से नारनौंद वाया उचाना कलां, भोंगरा, बुडायन, कापड़ो, खेड़ी चौपटा, राखी रूट पर छह परमिट दिए गए हैं।
नरवाना से जींद वाया डूमरखां, सफाखेड़ी, उचाना कलां, खटकड़, झांझ होते हुए 26 परमिट दिए गए हैं।
जींद से बरवाला वाया ईक्कस, ईंटल खुर्द, मिर्चपुर, खेड़ी चौपटा, खरकपुनिया, पनिहारी होते हुए 10 परमिट दिए गए हैं।

 

Stage Carriage scheme 2024, jind rout list
Stage Carriage scheme 2024, jind rout list

जींद से (Stage Carriage scheme) असंध वाया शाहपुर, कंडेला, नगूरां, हसनपुर, अलेवा होते हुए 16 परमिट दिए गए हैं। नरवाना से हिसार वाया दनौदा, सूरेवाला चौक, बरवाला, सरसौद होते हुए 20 परमिट दिए गए हैं। नरवाना से फतेहाबाद वाया दनौदा, उकलाना, भूना, बरसीन होते हुए 10 परमिट दिए गए हैं। नरवाना से कैथल वाया ढाकल, कलायत, बात्ता, तितरम मोड़ होते हुए 14 परमिट दिए गए हैं। जींद से पूंडरी वाया निर्जन, मनोहरपुर, लोहचब, तलोडा, खेड़ी, डाटरथ, खांडा, अलेवा, राजौंद होते हुए 12 परमिट दिए गए हैं।

 

सफीदों से कैथल वाया राजौंद, जखौली, तितरम मोड़ होते हुए छह परमिट दिए गए हैं। जींद से पानीपत वाया पिल्लुखेड़ा जामनी चौक, बुड्डा खेड़ा, सफीदों, मतलौडा, थर्मल प्लांट तक के न्यूनतम 40 परमिट दिए गए हैं। जींद से गोहाना वाया पिंडारा, सिंधवी खेड़ा, ललित खेड़ा, भंभेवा, बरोदा, बुटाना के लिए 10 परमिट जारी किए गए हैं। जींद से कलायत वाया झांझ, बड़ौदी, कहसून, घोघड़ियां, छात्तर, मांडी, मटोर होते हुए चार परमिट जारी किए गए हैं।

 

नरवाना से विभिन्न रूटों पर ये रहेंगे न्यूनतम परमिट
नरवाना से टोहाना वाया इस्माईलपुर, कर्मगढ़, फुलियां, सुलहेड़ा, कन्हड़ी के लिए न्यूनतम दो परमिट जारी हुए हैं।
उचाना से उकलाना वाया काकडोद, दुर्जनुपर, लितानी, उकलाना मोड़ के लिए चार परमिट जारी हुए हैं।
उचाना कलां से हिसार वाया काकडोद, लितानी, हसनगढ़, बोबुआ, खरखड़ा, बरवाला, सरसौद, बहबलपुर के लिए तीन परमिट जारी हुए हैं।

उचाना से हिसार वाया बुडायन, बनभौरी, मतलोडा, बरवाला, सरसौद, बहबलपुर के लिए तीन परमिट जारी किए गए हैं। नरवाना से बनभौरी वाया बडनपुर, मंगलपुर, काकड़ौद, छानै तक चार परमिट जारी किए गए हैं। नरवाना से नगूरां वाया डूमरखां, सुदकैन कलां, काब्रच्छा, अलीपुरा, छात्तर, डाहौला के लिए दो परमिट जारी किए गए हैं। उचाना से किठाना वाया करसिन्धु छत्तर, थुआ के लिए चार परमिट जारी किए गए हैं। नरवाना से राजौंद वाया हथो मोड़, सिंसर, सिंगवाल, लोदर, मांडी, किठाना, रोहेड़ा होते हुए चार परमिट जारी किए गए हैं।

जींद से अलेवा वाया हैबतपुर, दालमवाला, रायचंदवाला, गोहियां होते हुए चार परमिट जारी किए गए हैं। जुलाना से नारनौंद वाया करेला, उगालन, धर्मखेड़ी, खांडा के लिए चार परमिट जारी किए गए हैं। नरवाना से खरल वाया बेलरखां, हमीरगढ़ के लिए दो परमिट जारी किए गए हैं।

जींद से उचाना वाया कंडेला, शाहपुर, धनखड़ी, भौंसला, कहसून, घोघड़ियां, बड़ौदा चार परमिट जारी किए गए हैं। नरवाना से अलेवा वाया डूमरखां, सुदकैन, काब्रच्छा, अलीपुरा, करसिंधू, छात्तर के लिए दो परमिट जारी किए गए हैं। जींद से उचाना वाया जुलानी, दरियावाला, ढांडा खेड़ी, जाजवान, कोथ, खापड़ के लिए छह परमिट जारी किए गए हैं।

जुलाना से गोहाना वाया लिजवाना, बनवासा, बड़ौदा होते हुए छह परमिट, उचाना कलां से हिसार वाया काकड़ौद, लितानी, हसनगढ़, बबुआ, खरकड़ा, बरवाला, सरसौद, बहबलपुर तीन परमिट, जुलाना से भिवानी वाया देवरड़, फरमाना, महम होते हुए छह परमिट जारी किए गए हैं। जुलाना से हांसी वाया करेला, बड़छप्पर, बास, बटौल, गढ़ी तक चार परमिट, नरवाना से कलायत वाया बेलरखां, उझाना, गढ़ी, धनौरी, कोयल, कुराड तक चार परमिट, नरवाना से टोहाना वाया फरैन कलां, नेहरा, खरड़वाल, समैण, कन्हड़ी तक दो परमिट तथा जींद से ढिगाना वाया सिंधवी खेड़ा, राधना, पड़ाना होते हुए दो परमिट जारी किए गए हैं।

 

रोडवेज यूनियनों के विरोध के बावजूद जारी किए परमिट : अनूप लाठर
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने कहा कि यूनियनें शुरू से ही स्टेज कैरिज स्कीम का विरोध करती आ रही हैं। मांगों को लेकर 14 जुलाई को परिवहन मंत्री के अंबाला आवास का घेराव भी किया जाएगा। उनकी मांग है कि स्टेज कैरिज स्कीम को रद किया जाए। विभाग के बेड़े में रोडवेज की की नई बसें शामिल की जाएं। स्थायी भर्ती की जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।

रूटों की संख्या बढ़ाई जाए : राकेश बूरा
निजी बस संचालक राकेश बूरा ने कहा कि स्कीम में संशोधन करते हुए रूटों की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्यालय से मुख्यालय तक के रूट दिए जाएंगे। जारी अधिसूचना में पिल्लूखेड़ा से रोहतक, नगूरां से कैथल के रूट दिए गए हैं, जबकि जींद से रोहतक और जींद से कैथल के होने चाहियें। नए रूट जोड़े जाएं। विभाग ने 272 न्यूनतम रूट परमिट जारी कर दिए, जिनमें 50 प्रतिशत रोडवेज को दे दिए गए तो उनके पास 136 रूट ही बचेंगे, जो बहुत कम हैं। उनकी यूनियन पालिसी के संबंध में कोर्ट में जाएगी।

वर्जन….
अभी मुख्यालय से प्रपोजल तय हुआ है। अब सभी रूटों पर बसें चलाने को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। जो भी बस संचालक रूट के अनुसार परमिट के लिए आवेदन करेगा। किसे कितने रूट परमिट मिलेंगे, इसका फैसला मुख्यालय से होगा। फिलहाल न्यूनतम परमिट जारी किए गए हैं।
–संजीव कौशिक, मोटर वाहन अधिकारी, जींद।

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *