हरियाणा में 50 लाख के सोना-चांदी लूट की कहानी : लव मैरिज के बाद पैसों का संकट पड़ा तो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदार को लूटा

Parvesh Malik
5 Min Read

story of the gold-silver robbery : हरियाणा में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर जींद निवासी अनिल ज्वेलर के साथ हुई 50 लाख की सोना-चांदी लूट की कहानी अब सुलझ गई है। लूट की इस वारदात का मास्टर माइंड जुलाना निवासी हरिओम निकला। हरिओम अनिल का दूर का रिश्तेदार है। हरिओम ने एक महीने पहले लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बाद हरिओम की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई थी। हरिओम ने पैसों के संकट के चलते लूट की योजना बनाई और अपने ही रिश्तेदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सात जुलाई को हुई थी लूट की वारदात
जींद निवासी अनिल कुमार ने भिवानी रोड पर ज्वेलरी की दुकान की हुई है। वह नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लेकर आता था। कई बार पुराने आभूषण आने पर इनकी गलाई भी रोहतक में ही करवाता है। वहां से बिस्कुट के आकार में सोना लेकर आता है। सात जुलाई को भी अनिल कुमार रोहतक से 420 ग्राम सोना, पांच किलोग्राम चांदी व करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहा था।

Story of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Haryana: After love marriage, when he faced a financial crisis, he along with his friends looted his own relative
Story of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Haryana: After love marriage, when he faced a financial crisis, he along with his friends looted his own relative

इसी दौरान दोपहर को अढाई बजे जब वह पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचा तो नहर के पास आरोपी अभिषेक, जतिन व सुमित ने बाइक स्टार्ट कर अनिल कुमार की बाइक के आगे धकेल दी थी। इससे अनिल गिर गया और इन लोगों ने उस पर हमला किया। इस दौरान अनिल पर लाठी-डंडों के साथ चोटें मारी गई और पिस्तौल निकाल कर उसकी कनपटी पर तान ली। इसके बाद उसका पिट्ठू बैग उतरवा लिया, जिसमें सोना-चांदी था।

लूट को अंजाम देकर आरोपी बाइक को भी ले जाना चाहते थे, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में इसको यहीं छोड़ कर भाग गए। वहीं चौथा आरोपी हरिओम, जो अनिल का दूर का रिश्तेदार है, वह रोहतक से ही अनिल का पीछा करते हुए आ रहा था। ऐसे में वह पल-पल की सूचना नहर के पास मौजूद अपने साथियों को दे रहा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस दुकान से अनिल सोना-चांदी लेकर आया था, वहां से लेकर रोहतक बाईपास तक के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले।

साइबर सेल की मदद से अनिल कुमार के परिवार तथा यहां काम करने वाले कर्मचारियो के मोबाइल फोन का डेटा खंगाला गया। इसके बाद कड़ियां जोड़ी तो अनिल कुमार के पास काम करने वाले कर्मचारी और उसके दूर के रिश्तेदार जुलाना निवासी हरिओम की संदिग्ध बातचीत मिली। पुलिस ने सबूतों के आधार पर जुलाना निवासी हरिओम, जतिन और बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को कबूल कर लिया।

Story of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Haryana: After love marriage, when he faced a financial crisis, he along with his friends looted his own relative
Story of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Haryana: After love marriage, when he faced a financial crisis, he along with his friends looted his own relative

जांच में पता चला कि हरिओम ज्वेलर अनिल कुमार का रिश्तेदार है। उसने एक महीना पहले ही लव मैरिज की थी। उसकी आर्थिक हालत कमजोर चल रही थी। इस दौरान ज्वेलर अनिल कुमार के करीगर ने हरिओम द्वारा सोना-चांदी रोहतक से लाने की सूचना दी। जब अनिल के साथ लूट की वारदात हुई तो हरिओम उसे मिलने के लिए भी नहीं आया था।

लूट की वारदात के दिन सात जुलाई को हरिओम पहले से ही रोहतक पहुंचा हुआ था। जैसे ही अनिल सामान लेकर रोहतक से चला, हरिओम ने वहीं से पीछा शुरू कर दिया। वहीं रास्ते में पहले से ही जतिन, सुमित और अभिषेक तैयार रहे। इन लोगों ने इकट्ठा होते ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

लूट की वारदात में ये आरोपी पकड़े जा चुके
जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लूट की वारदात में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें जुलाना निवासी हरिओम, जतिन, सुमित, मुआना गांव निवासी रवि वर्मा, साहिल बूढा बाबा बस्ती और विशाल विकास नगर जींद शामिल हैं। पानीपत निवासी अभिषेक उर्फ शेखु अभी तक फरार है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण